पश्चिम बंगाल में एक बार बीजेपी नेता पर हमला हुआ है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सह प्रभारी अमित मालवीय ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर हमले करने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए बताया कि मां काली पूजा का उद्घाटन और उसमें भाग लेने जाते समय विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर टीएमसी की “लुंगी वाहिनी” ने हमला किया। मथुरापुर और मंदिरबाजार इलाकों में महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया।
अमित मालवीय ने कहा कि हम विपक्षी नेता पर इस जघन्य और पूर्वनियोजित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इसे टीएमसी जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने अंजाम दिया और उनके निर्देशन में अवैध बांग्लादेशियों ने अंजाम दिया। राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस तरह की हिंसा टीएमसी की हताशा और लोकतंत्र व कानून के प्रति उसकी घोर उपेक्षा को उजागर करती है।
खबर अपडेट की जा रही है…