पश्चिम बंगाल में एक बार बीजेपी नेता पर हमला हुआ है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने सह प्रभारी अमित मालवीय ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर हमले करने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए बताया कि मां काली पूजा का उद्घाटन और उसमें भाग लेने जाते समय विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर टीएमसी की “लुंगी वाहिनी” ने हमला किया। मथुरापुर और मंदिरबाजार इलाकों में महिलाओं को ढाल की तरह इस्तेमाल किया गया।
अमित मालवीय ने कहा कि हम विपक्षी नेता पर इस जघन्य और पूर्वनियोजित हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इसे टीएमसी जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने अंजाम दिया और उनके निर्देशन में अवैध बांग्लादेशियों ने अंजाम दिया। राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस तरह की हिंसा टीएमसी की हताशा और लोकतंत्र व कानून के प्रति उसकी घोर उपेक्षा को उजागर करती है।
यह भी पढ़ें: BJP सांसद और विधायक पर हमला, पथराव में दोनों को आई चोटें, जान बचाकर पड़ा भागना
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले एक महीने में 3 बार बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया गया है। 18 अक्टूबर को दार्जिलिंग से सांसद राजू बिस्ता पर भी हमला हुआ था। हमले में उनकी गाड़ी तक टूट गई थी। सांसद ने बताया था कि सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में उनके काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। कहा कि हमला मुझपर किया था, लेकिन हमले का जोर उनकी पीछे वाली गाड़ी पर पड़ा।
इससे पहले 6 अक्टूबर को बीजेपी सांसद और विधायक पर हमला हुआ था। मालदा नॉर्थ के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक डॉ शंकर घोष घायल हुए थे। दोनों बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरण करने गए थे। बदमाशों ने उनपर पथराव कर दिया था। हालात इतने खराब हो गए कि दोनों नेताओं को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। पथराव में सांसद के सिर से खून भी निकल आया था।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद पर हुआ हमला, बाल-बाल बचे, हमलावरों को दी चेतावनी










