केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम से ही तमिलनाडु के दौरे पर हैं । इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे। आधिकारिक घोषणा 1-2 दिनों में होने की उम्मीद है। अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए आज सिर्फ उन्होंने ही पर्चा दाखिल किया। के. अन्नामलई ने उनके नाम का प्रस्ताव किया और बाकी नेताओं ने उनका अनुमोदन किया।
के. अन्नामलाई ने अध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा
कुछ दिनों पहले तमिलनाडु बीजेपी के तेज तर्रार नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी के. अन्नामलाई ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे नए अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इसके अलावा एआईएडीएमके के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी को रणनीतिक बदलाव की आवश्यकता महसूस हुई।
2026 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में एनडीए को मजबूत करना चाहती है। एआईएडीएमके के साथ के अन्नामलाई के द्वारा पूर्व में दिए गए कुछ बयानों कि वजह से रिश्ते ठीक नहीं है। ऐसे में एआईएडीएमके ने बीजेपी नेतृत्व से अन्नामलाई को हटाने की मांग की थी।
नागेंद्रन को अध्यक्ष बनाने का समर्थन
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कमललयम में यह घोषणा की। कमललयम पार्टी का राज्य मुख्यालय है। उन्होंने कहा कि हमें नैनार नागेंद्रन के नाम का प्रस्ताव मिला है। यह प्रस्ताव के. अन्नामलाई, एल मुरुगन, राधाकृष्णन, एच राजा, वनथी श्रीनिवासन, वीपी दुरईसामी, कनागासबपति, वी बालागणपति, केपी रामलिंगम और नारायणन तिरुपति ने दिया है। इसका मतलब है कि इन सभी नेताओं ने नागेंद्रन को अध्यक्ष बनाने का समर्थन किया है।
कौन हैं नैनार नागेंद्रन?
वैसे तो नए अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा थी, जिनमें नैनार नागेंद्रन का नाम भी शामिल था। जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके से रिश्ता तोड़कर नागेंद्रन 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वो अभी विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता हैं। उन्होंने 2011 में AIADMK के उम्मीदवार के रूप में और 2021 में बीजेपी के टिकट पर तिरुनेलवेली सीट से जीत दर्ज की थी। वह 3 जुलाई 2020 से भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु (TNBJP) के उपाध्यक्ष हैं। 19 मई 2001 से 12 मई 2006 तक उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में तमिलनाडु के परिवहन, उद्योग और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाले थे।