चेन्नई: भाजपा नेता और दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (khushbu Sundar) को चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं मिली। इससे नाराज खुशबू सुंदर ने Air India को ट्वीट कर शिकायत की है। जवाब में Air India ने खेद जताया है। उन्होंने सुविधाओं में सुधार लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
लिगामेंट में चोट होने के कारण है दिक्कत
दरअसल, खुशबू सुंदर के घुटने में चोट है। इसलिए उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ प्रिय एयर इंडिया आपके पास घुटने की चोट वाले यात्री को ले जाने के लिए बुनियादी सुविधा व्हीलचेयर नहीं है। मुझे लिगामेंट में चोट होने के बावजूद चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा है। मुझे यकीन है कि आप बेहतर कर सकते हैं।’
और पढ़िए – CM जगन रेड्डी ने किया ऐलान, बोले- अब विशाखापत्तनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी
Dear @airindiain you do not have basic wheelchair to take a passenger with a knee injury. I had to wait for 30mnts at chennai airport with braces for my ligament tear before they could get a wheelchair borrowed from another airline to take me in. I am sure you can do better.
---विज्ञापन---— KhushbuSundar (Modi ka Parivaar) (@khushsundar) January 31, 2023
एयरइंडिया ने लिया ट्वीट का संज्ञान
खुशबू की शिकायत का Air India ने संज्ञान लिया है। अपने जवाब में कहा, ‘आपके अनुभव के बारें में जानकर हमें अत्यंत खेद हुआ है। हम इस मामले को तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात अपनी टीम को बता रहे हैं।’
खुशबू पहली महिला एक्ट्रेस, जिनका फैंस ने बनाया था मंदिर
अभिनेत्री खुशबू सुंदर भारतीय फिल्मों की पहली ऐसी महिला एक्ट्रेस हैं, जिनका मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बनाया गया था। साल 1990 में खुशबू लोकप्रियता के शिखर पर थीं।
और पढ़िए – एम करुणानिधि की याद में ‘कलम स्मारक’ को लेकर चेन्नई में घमासान, विपक्ष के नेता ने किया बड़ा ऐलान
करुणानिधि ने कराया था डीएमके जॉइन
खुशबू ने 2010 में डीएमके जॉइन किया था। तब वे लोकप्रियता के शिखर पर थीं। खुद डीएमके प्रमुख करुणानिधि उन्हें पार्टी में लेकर आए थे। लेकिन नवंबर 2014 में उन्होंने कांग्रेस का झंडा थाम लिया। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद खुशबू कांग्रेस में शामिल हुई थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट चाहती थीं। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। आखिरकार उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें