नए साल के आगाज के साथ ही बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम भी तेज होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन फरवरी में आयोजित किए जाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी पार्टी का अधिवेशन दिल्ली के भारत मंडपम में करने की तैयारी है। अधिवेशन संसद के दो चरणों में होने वाले बजट सत्र के बीच मिलने वाले ब्रेक के दौरान, यानी फरवरी के मध्य में हो सकता है।
बजट सत्र के कारण सांसदों की पहले से मौजूदगी को देखते हुए पार्टी को ये वक्त अधिवेशन के लिए मुफ़ीद लग रहा है । खास बात ये भी है की 27 फरवरी को बंगाल और असम विधानसभा के चुनाव के लिए तारीखों के एलान की संभावना है इसलिए बीजेपी उससे पहले अपना ये बड़ा कार्यक्रम संपन्न कर लेना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अधिवेशन से पहले ही पूरा करा लेने की तैयारी है। ऐसे में मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका में आ जाएंगे और अधिवेशन में उनके नाम पर केवल औपचारिक अनुमोदन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले हिंसा पर अमित शाह का बड़ा हमला, TMC सरकार पर गंभीर आरोप
पूर्व की तरह अधिवेशन में देश के ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करने की बात कही जा रही है, लेकिन पार्टी की प्राथमिकता नीतिगत बहस से ज्यादा राजनीतिक एजेंडा तय करने पर केंद्रित दिख रही है। सूत्रों का कहना है कि अधिवेशन के जरिए पार्टी विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ अपना नैरेटिव और तेज कर सकती है।
चुनावी राज्यों पर खास फोकस
राष्ट्रीय अधिवेशन में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,केरल जैसे राज्यों के लिए विशेष संकल्प लाए जाने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को लेकर पार्टी ज्यादा मुखर रणनीति अपना सकती है। बंगाल में घुसपैठ और तुष्टीकरण, तमिलनाडु में सनातन विरोध जैसे मुद्दों को अधिवेशन के प्रस्तावों में प्रमुखता से शामिल किया जा सकता है।
राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, राष्ट्रीय और प्रदेश परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, मेयर, जिलाध्यक्ष और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के विभिन्न मोर्चों के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 2500 से अधिक नेता-कार्यकर्ता इस अधिवेशन में भाग लेंगे। नए साल में भाजपा के सामने संगठनात्मक चुनौतियां और चुनावी दबाव दोनों हैं, ऐसे में फरवरी का यह अधिवेशन पार्टी की चुनावी रणनीति को कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए और ज़्यादा स्पष्ट करने वाला और जीत का मंत्र देने वाला हो सकता है ।
यह भी पढ़ें: 2026 का चुनावी चक्रव्यूह: चार राज्य, 15 दिन और बीजेपी का मिशन जीत…, ममता के किले को भेदने की तैयारी










