---विज्ञापन---

बिहार में घमासान: तेजस्वी ने गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना, शहनवाज बोले- दंगाइयों पर कार्रवाई से नीतीश को परहेज क्यों?

Bihar Violence: बिहार में सासाराम और नालंदा में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इशारों में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी पर पलटवार किया। शाहनवाज हुसैन ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 13, 2023 12:38
Share :
Bihar, Rama Navami Violence, Tejashwi Yadav, Amit Shah, shahnawaz hussain

Bihar Violence: बिहार में सासाराम और नालंदा में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इशारों में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।

वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी पर पलटवार किया। शाहनवाज हुसैन ने सवाल किया कि दंगाईयों को उल्टा लटकाने से नीतीश और तेजस्वी को परहेज क्यों हो रहा है?

---विज्ञापन---

गुजरात से आकर भड़काऊ बयान दे रहे लोग

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई। दो जगहों पर हिंसा हुई। सरकार इसे लेकर गंभीर है और दंगा करने वालों को पकड़ा जा रहा है। कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है।

यह भी पढ़ें: रामनवमी हिंसा: कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को केंद्रीय बलों की मांग करने के लिए कहा

उन्होंने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडू से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए। हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

---विज्ञापन---

शाहनवाज बोले- दंगा कोई धर्म नहीं

बिहार में जो हुआ वो जिसकी सरकार है वही न जिम्मेदार होगा। जब शासन अच्छा होता है तब आप श्रेय लेते हैं और जब शासन खराब होता है तब बीजेपी को श्रेय देते हैं। पुलिस दंगाइयों को पकड़ नहीं पाई और बाद में पुलिस सद्भावना मार्च निकाल रही है। जब तक दंगाइयों को उल्टा नहीं टांगेंगे तब तक दंगाइयों के मन में डर पैदा नहीं होगा। दंगा का कोई धर्म नहीं होता है। दंगाइयों को उल्टा टांगने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को एतराज क्यों है? क्या दंगाइयों पर फूल बरसाना चाहिए?

डीएम ने बिहार शरीफ में निकाली जागरुकता रैली

बिहार शरीफ के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि लोगों ने जागरुकता रैली निकाली और उससे शांति बहाल की हुई। 6 तारीख तक इंटरनेट बंद है उसके बाद अगर स्थिति सामान्य रही तो इसे चालू किया जाएगा। 11 से ज़्यादा कंपनी है और बिहार पुलिस की भी कंपनी है।

और पढ़िए – ‘सफेद कुर्ता-पजामा में थे नकाबपोश हमलावर…’, बठिंडा आर्मी स्टेशन पर मारे गए सैनिकों की हुई पहचान, इंसास बरामद

डीआईजी बोले- उपद्रवियों को किया जा रहा चिन्हित

डीजीपी आरएस भट्टी ने सासाराम में बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में निरीक्षण किया है। लोगों को कानून व्यवस्था बहाली का विश्वास दिलाया जा रहा है। शाहबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने सासाराम में हुई पर कहा कि स्थिति सामान्य हो रही है। तनाव नियंत्रण में है। शांति व्यवस्था स्थापित की गई है। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हिरासत में लिया गया है। उपद्रवियों को चिन्हित कर रहे हैं। गिरफ्तारियां की जाएंगी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें