बिहार: बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार को घेरा है। वारदात के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है।
अभी पढ़ें – Weather Forecast: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
There is no govt in Bihar, & no fear of law among criminals. The criminals fearlessly fired at several people &travelled 30 km across 4 PS areas, but they weren't caught by police. CM should give a statement on this: Union min & MP Begusarai on mass shooting incident in Begusarai pic.twitter.com/wodWHK6tc5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 13, 2022
आगे वह बोले अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाई। बदमाश चार थाना क्षेत्रों में करीब 30 किमी के दायरे में बेखौफ घूमे। लेकिन वह पुलिस की नजर में नहीं आए। उन्होंने कहा बिहार सीएम इस पर बयान दें। केंद्रीय मंत्री ने कहा हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे।
बता दें बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई। इस हादसे में एक की मोत और 11 लोग घायल हुए हैं। बदमाशों ने अलग-अलग जगह गोलीबारी की है। जिसमें लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By