---विज्ञापन---

देश

बिहार कांग्रेस को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पीएम मोदी और मां की AI वीडियो हटाने का दिया निर्देश

बिहार कांग्रेस को पीएम मोदी और उनकी मां की एआई जेनरेटेट वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया है। पटना हाईकोर्ट ने बिहार कांग्रेस को सोशल मीडिया से तुरंत वीडियो हटाने का आदेश दिया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 17, 2025 13:32
पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो

पटना हाईकोर्ट से बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस को AI से बनी पीएम मोदी और उनकी मां की वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीरा बा की एआई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। मामले में सुनवाई करते हुए 17 सितंबर को पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। पटना हाई कोर्ट के मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश  पीबी बजंतरी की ने कांग्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटाने का आदेश दिया है।

क्या था वीडियो में?

बिहार कांग्रेस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें दिखाया जाता है कि पीएम मोदी के सपने में उनकी दिवंगत मां आती हैं। वह बिहार में पीएम मोदी की राजनीति को आलोचना करती दिखाई देती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार की सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी उतारेंगे शंकराचार्य, बोले- ‘उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं

कांग्रेस ने दी थी सफाई

वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया था। मामले में कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो में प्रधानमंत्री या उनकी मां के प्रति कोई अनादर नहीं दिखाया गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि उन्हें क्या आपत्ति है? वीडियो के बारे में बताते हुए बोले कि सिर्फ इसलिए कि एक मां अपने बेटे को कुछ सही करने की सीख देने की कोशिश कर रही है, इसमें अनादर कहां है?

---विज्ञापन---

जदयू नेता ने फैसले का किया स्वागत

पटना हाईकोर्ट से आदेश आने के बाद जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का एक कृत्रिम वीडियो सोशल मीडिया से हटाने का आदेश दिया है। यह उन लोगों के लिए एक आईना है जो कहते हैं कि संविधान संकट में है। अगर संविधान है और न्यायपालिका है, तो किसी की मां या पिता पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करना कानूनन अपराध है। कांग्रेस की राजनीतिक दुर्दशा इसी राजनीतिक ईर्ष्या का परिणाम है।

पीएम की मां को गाली वाले मामले में घिरी थी कांग्रेस

हाल ही में बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला सामने आया था। उस रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल थे। दरभंगा में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इस पर पूरे देश में बवाल हुआ था। खुद पीएम मोदी भी इस पर भावुक हुए थे। उन्होंने कहा था कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं है। राजनीति से उनका कोई लेना-देना न होने के बावजूद भी मेरी मां को कांग्रेस-राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘आई-आई-आई RJD… आई’, तेजस्वी यादव ने लॉन्च किया बिहार इलेक्शन एंथम

First published on: Sep 17, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.