New Parliament House: दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नए संसद की जरूरत पर ही सवाल खड़े कर दिए और पूछा कि आखिरकार नया (नया संसद भवन) बनाने की जरूरत क्या थी?
यह भी पढ़ें: NATO Plus: भारत बने नाटो प्लस का सदस्य, पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिकन कांग्रेस कमेटी ने उठाई मांग
नीतीश कुमार ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम हमेशा से कहते आए हैं कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वो देश का पूरा इतिहास बदल देंगे। लेकिन क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें (BJP) इतिहास बदलना है, इसलिए हर चीज बदल रहे हैं। हमें तो अच्छा नहीं लग रहा है। आजादी हुई, जहां से शुरूआत हुई तो उसे अच्छा करना चाहिए। उस पुराने संसद को ही सुधारना चाहिए था।
#WATCH पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं। आखिरकार नया(नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी: नए संसद भवन के उद्घाटन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/oKsAAgZ9q0
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
नीति आयोग की बैठक से किया बहिष्कार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक हो रही है। इसका विषय ‘विकास भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका’ रखा गया है। इस बैठक से 8 मुख्यमंत्रियों ने किनारा कसा है। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हैं। उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर बैठक का बहिष्कार किया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें