Odisha government declaration of public holiday on the occasion of Prophet Mohammad’s birthday: ओडिशा सरकार ने पैगंबर मोहम्मद (PBUH) (मुसलमानों के नबी) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आधिकारिक छुट्टी रखने का ऐलान किया है। बता दें कि मोहम्मद साहब का जन्मदिन 29 सितंबर को मुस्लिम लोग अपने धार्मिक तरीके से मानएंगे। इसी को लेकर राज्य सरकार ने एक दिन पहले यानी 28 सितंबर के दिन को पब्लिक हॉलीडे मनाने की घोषणा की है।
पैगंबर मोहम्मद का मुस्लिमों में है विशेष स्थान
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद साहब मुस्लिमों के पैगंबर हैं और मुस्लिम धर्म में इनका विशेष स्थान है। इस दिन उनका जन्मदिन इस्लामिक तरीके मनाया जाता है। बता दें कि मोहम्मद का जिस दिन जन्म हुआ उसी दिन उनका देहांत (वफात) हुआ था। इसलिए भी इस्लाम में उनका जन्मदिन खुशी के तौर पर मनाना वर्जित है।
Odisha government declares holiday for State Government Offices as well as Revenue and Magisterial Courts (Executive) on September 28th instead of September 29th on account of the birth anniversary of Prophet Muhammad. pic.twitter.com/GJ9kxn5s9v
— ANI (@ANI) September 26, 2023
---विज्ञापन---
28 सिंतबर को रहेगी पब्लिक हॉलीडे
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आगामी 29 सितंबर को मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पब्लिक हॉलीडे मानने की घोषणा की है। हालांकि, सरकार ने नोटिफिकेशन में बताया कि 29 सितंबर की जगह 28 सितंबर को छुट्टी रहेगी। साथ ही कहा कि इस दिन सरकारी दफ्तर और कोर्ट कचहरी बंद रहेगी।
मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलाद उन नबी भी कहा जाता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलाद उन नबी और बारावफात के नाम से भी जाना जाता है। बारा यानी पैदाइश और वफात का मतलब इंतकाल होता है। पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के अनुसार रबी अल-अव्वल महीने के 12वें दिन पड़ता है।