---विज्ञापन---

देश

Bengaluru Crime News: देवर ने की थी भाभी की हत्या, रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की लाश

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला के लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि महिला के देवर ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी की हत्या की थी। इस बारे में जीआरपी सुपरिटेंडेंट एसके सौम्यलता ने पुष्टि की […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Mar 17, 2023 10:11
Bengaluru Crime News, brother in law killed bhabhi, body inside plastic drum, SMVT railway station

Bengaluru Crime News: बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक के ड्रम में मिली महिला के लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि महिला के देवर ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर अपनी भाभी की हत्या की थी। इस बारे में जीआरपी सुपरिटेंडेंट एसके सौम्यलता ने पुष्टि की है।

एसके सौम्यलता ने बताया कि आरोपियों में शामिल नवाब महिला का देवर था। वह अपने भाई से महिला की शादी से नाराज था, इसलिए उनसे वारदात को अंजाम दिया। सौम्यलता ने बताया कि आरोपी नवाब ने 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला को मार डाला था।

---विज्ञापन---

जीआरपी सुपरिटेंडेंट ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने महिला के हाथ पैर तोड़े और उसे ड्रम के अंदर रख दिया और उसे सील कर दिया। सौम्यलता ने बताया कि ड्रम में लाश को फिट करने और सील करने के बाद चार आरोपी ड्रम को लेकर स्टेशन पहुंचे और वहां छोड़ दिया था।

बता दें कि बेंगलुरु के एसएमवीटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात प्लास्टिक के ड्रम में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग ड्रम लाते दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी।

First published on: Mar 17, 2023 08:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.