---विज्ञापन---

देश

बंगाल के मोमिनपुर में भड़की हिंसा, तनाव के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित 5 गिरफ्तार, 38 हिरासत में

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। पुलिस के अनुसार, मिलाद उन-नबी के लिए लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर तोड़ने […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Oct 11, 2022 11:55

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया।

पुलिस के अनुसार, मिलाद उन-नबी के लिए लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर तोड़ने के बाद शनिवार की रात हिंसा भड़क उठी। इलाके में हंगामा करने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mulayam Singh Yadav: भारत के PM बनते-बनते रह गए मुलायम, एक नहीं दो बार चूके, इन नेताओं को थी आपत्ति!

 

---विज्ञापन---

ममता के शासन दंगे आम बात: अमित मालवीय

मजूमदार सोमवार सुबह हिंसा प्रभावित इलाके की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। मोमिनपुर में हिंसा भड़कने के बाद भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की है। मालवीय ने ट्विटर पर कहा कि ममता बनर्जी के शासन में सांप्रदायिक दंगे आम हो गए हैं।

मालवीय ने 1946 के नोआखली दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग इतिहास से नहीं सीखते हैं, वे इसे दोहराने के लिए अभिशप्त हैं। बता दें कि रविवार को हिंसा बढ़ने पर देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने को घेर लिया। हिंसा की खबर के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंसा में पुलिस उपायुक्त सौम्या रॉय सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

भाजपा ने केंद्रीय बल की नियुक्ति की मांग की

भाजपा ने मोमिनपुर इलाके में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है।

सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पुलिस को सुकांत को गिरफ्तार करने का आदेश देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जितना हो सके कोशिश करें, लेकिन आप (ममता सरकार) भाजपा को नहीं रोक सकती।

अभी पढ़ें Patra Chawl Case: शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा कि हिंदुओं के घरों पर हमले होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने राज्य प्रशासन पर भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 10, 2022 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.