कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया।
पुलिस के अनुसार, मिलाद उन-नबी के लिए लगाए गए धार्मिक झंडों को कथित तौर पर तोड़ने के बाद शनिवार की रात हिंसा भड़क उठी। इलाके में हंगामा करने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav: भारत के PM बनते-बनते रह गए मुलायम, एक नहीं दो बार चूके, इन नेताओं को थी आपत्ति!
Those who don’t learn from history are doomed to repeat it. On Kojagari Lakshmi Puja, the heinous Noakhali riots also happened, and now this is happening in Kolkata…
Under Mamata Banerjee as Home Minister, Kolkata has become completely unsafe, communal riots have become common… pic.twitter.com/hFPBi29o87— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) October 9, 2022
ममता के शासन दंगे आम बात: अमित मालवीय
मजूमदार सोमवार सुबह हिंसा प्रभावित इलाके की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। मोमिनपुर में हिंसा भड़कने के बाद भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना की है। मालवीय ने ट्विटर पर कहा कि ममता बनर्जी के शासन में सांप्रदायिक दंगे आम हो गए हैं।
मालवीय ने 1946 के नोआखली दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग इतिहास से नहीं सीखते हैं, वे इसे दोहराने के लिए अभिशप्त हैं। बता दें कि रविवार को हिंसा बढ़ने पर देर रात बड़ी संख्या में लोगों ने एकबलपुर थाने को घेर लिया। हिंसा की खबर के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हिंसा में पुलिस उपायुक्त सौम्या रॉय सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
LoP West Bengal Suvendu Adhikari writes to Union Home Minister Amit Shah requesting "urgent deployment of Central forces in the wake of Mominpur violence & ransacking of Ekbalpur police station to contain law & order situation" pic.twitter.com/woN2qFQ74G
— ANI (@ANI) October 10, 2022
भाजपा ने केंद्रीय बल की नियुक्ति की मांग की
भाजपा ने मोमिनपुर इलाके में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है।
Bikes and shops of Hindus vandalised by peaceful community today as they celebrate their festival at Maila Depot, Mominpore. As usual, CM isn’t talking any action against them and giving them free hand. pic.twitter.com/GJ7N2EHhpl
— Dr. Sukanta Majumdar ( মোদীজির পরিবার ) (@DrSukantaBJP) October 9, 2022
सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पुलिस को सुकांत को गिरफ्तार करने का आदेश देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जितना हो सके कोशिश करें, लेकिन आप (ममता सरकार) भाजपा को नहीं रोक सकती।
अभी पढ़ें – Patra Chawl Case: शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
Shame Shame !!!
In order to sweep the shameful Mominpur violence under the rug, @MamataOfficial has ordered @KolkataPolice to arrest @BJP4Bengal President @DrSukantaBJP at Chingrighata on the way to Mominpur.
Try as much as you can, but you can't stop BJP.
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) October 10, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ट्विटर पर लिखा कि हिंदुओं के घरों पर हमले होने के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने राज्य प्रशासन पर भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें