---विज्ञापन---

देश

क्रिकेट के मैदान से लेकर मंत्रालय की कुर्सी तक, अजहरुद्दीन से पहले ये पूर्व खिलाड़ी भी बन चुके हैं मंत्री, एक नाम कर देगा हैरान!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया गया है. उनसे पहले भी ऐसी जिम्मेदारी 4 पूर्व खिलाड़ियों को मिल चुकी है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Oct 31, 2025 21:55

Cricketer Turned Minister: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अब अपने करियर की नई पारी की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार (31 अक्टूबर) को उन्होंने तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. पूर्व लोकसभा मेंबर रह चुके अजहरुद्दीन को हैराजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान से मंत्री पद तक का सफर तय किया, उनसे पहले कई ऐसे पूर्व क्रिकेटर रहे हैं, जिन्हें मंत्री पद पर बैठने का मौका मिला, उनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों ने राजनीति में कदम रखा है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा कौन हैं मंत्री पद पर बैठने वाले वो 4 पूर्व क्रिकेटर?

  1. नवजोत सिंह सिद्धू
    अपने जमाने के शानदान क्रिकटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी खेल छोड़ने के बाद राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत की. साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की पूर्वी अमृतसर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की. इसके बाद पंजाब सरकार ने उन्हें कैबिनेट में जगह दी और पर्यटन और स्थानीय निकाय मंत्री बनाया. हालांकि महज 2 साल बाद ही 2019 में उनसे इस्तीफा ले लिया गया.
  2. मनोज तिवारी
    साल 2021 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) जॉइन करने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सबको हैरान कर दिया. इसी वर्ष उन्होंने शिबपुर सीट से बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की. इस उपलब्धि के बाद सीएम ममता बनर्जी ने मनोज को अपने मंत्रालय में जगह दी, उन्हें खेल और युवा मामलों में राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी.
  3. लक्ष्मी रत्न शुक्ला
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रहे लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने 1999 में इंडियन टीम के लिए 3 वनडे खेले थे. इसके बाद उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और साल 2016 में बंगाल विधानसभा चुनाव में वो उत्तरी हावड़ा सीट से चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की. इसी दौरान दूसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी ने लक्ष्मी रत्न शुक्ला को राज्य खेल इवान युवा सेवा मंत्री बनाया.
  4. मनोहर सिंह जड़ेजा
    14 फर्स्ट क्लास मैच, 614 रन और 5 विकेट लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में जगह ना बनाने वाले मनोहर सिंह जड़ेजा ने राजनीति में अपना करियर चमकाया. वो गुजरात में कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायकी जीत चुके हैं. इस दौरान वो कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री और युवा मामलों के मंत्री बनाए गए.

---विज्ञापन---

First published on: Oct 31, 2025 09:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.