Bank Holidays in October: अक्टूबर का महीना शुरू हो रहा है और साथ ही त्योहारों की धूम भी मचने वाली है. महीने की शुरुआत इस बार गांधी जयंती और दशहरे से हो रही है, वहीं समापन छठ पूजा के त्योहार से हो रहा है, यानी कहा जाए कि इस बार दशहरा, दिवाली, करवा चौथ, अहोई अष्टमी, अहोई अष्टमी, भाई दूज, वाल्मीकि जयंती, छठ पूजा सब अक्टूबर के महीने में हैं तो इस बार अक्टूबर में छुट्टियां भी खूब होने वाली हैं. शनिवार-रविवार की छुट्टी मिलाकर करीब 21 दिन बैंक बंद रहेंगे.
Gold Rate Today: आज और महंगा हुआ सोना, 22 और 24 कैरेट के कितने बढ़े दाम? देखें शहरों की रेट लिस्ट
अक्टूबर में इन मौकों पर रहेगी छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, अक्टूबर के महीने में नेशनल, स्टेट, और शनिवार-रविवार को मिलाकर करीब 21 दिन छुट्टियां रहेंगी और बैंक भी बंद रहेंगे. 4 रविवार हैं और दूसरे/चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा महानवमी, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, वाल्मीकि जयंती, करवा चौथ, नरक चतुर्दशी, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों SBI-PNB बंद रहेंगे, लेकिन HDF-ICICI जैसे प्राइवेट बैंकों में अवकाश नहीं होगा.
RBI MPC Meeting Today: क्या सस्ती होगी EMI? ब्याज दर को लेकर शुरू हो रही RBI की अहम बैठक
खुले रहेंगे ATM और डिजिटल बैंकिंग
बता दें कि नेशनल हॉलिडे पूरे देश में होती है तो पूरे देश में अवकाश वाले दिन बैंक भी बंद रहते हैं. इनके अलावा राज्य सरकार खास मौकों पर छुट्टियों की घोषणा कर सकती हैं और बैंक बंद रहेगा या नहीं, यह खुद बैंक डिसाइड करते हैं, लेकिन बता दें बैंक बंद होने पर ATM खुले रहते हैं और डिजिटल बैंकिंग भी उपलब्ध रहती है तो लोग UPI ट्रांजेक्शन कर सकते हैं या कैश निकालकर खर्चकर सकते हैं, लेकिन चेक पास कराने के लिए लोगों को बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा.
Gold Price Prediction: दशहरे तक सोना महंगा होगा या सस्ता? RBI की बैठक से क्या बदलाव की उम्मीद
इन राज्यों मे 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
कई दिन की लगातार छुट्टी की बात करें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में 11-12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की जाती है तो शनिवार-रविवार साथ होने के चलते 4 दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं. 20 से 23 अक्टूबर के बीच दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के चलते उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी 4 दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं. 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा के कारण बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार की छुट्टी तो होगी ही.
पीएफ निकालना होगा आसान, सरकार के नए प्रस्ताव से 7 करोड़ PF धारकों को मिलेगा लाभ
अक्टूबर में इन तारीखों को रहेगी छुट्टी
बता दें कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरे पर पूरे भारत में छुट्टी रहेगी. 5 अक्टूबर को रविवार, 11 अक्टूबर को दूसरे शनिवार और 12 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. 19 अक्टूबर को रविवार, 25 अक्टूबर को चौथे शनिवार और 26 अक्टूबर को रविवार की पूरे भारत में छुट्टी रहेगी और उपरोक्त सभी तारीखों को बैंक भी बंद रहेंगे.
एक अक्टूबर को महानवमी और दुर्गा पूजा के चलते असम, बंगाल, त्रिपुरा, झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. 7 अक्टूबर को वाल्मीकी जयंती पर कनार्टक, ओडिशा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अवकाश और बैंक बंद रहेंगे. 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा के मौके पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, पटना और रांची में अवकाश रहेगा.