---विज्ञापन---

देश

रातोंरात करोड़पति बन गया बैंककर्मी, इस तरह खाते से निकाल लिए 12 करोड़, ठगी की वारदात से लोग दंग

बेंगलुरु पुलिस ने राजकोट में एक बैंककर्मी समेत 4 लोगों को साइबर फ्राॅड के मामले में अरेस्ट किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने बेंगुलरु स्थित एक कंपनी के खातों से 12 करोड़ रुपये निकाल लिए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Dec 29, 2024 09:39
Bengaluru Crime News
Bengaluru Crime News

Bengaluru News: बेंगलुरु पुलिस ने राजकोट में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर समेत 4 लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में अरेस्ट किया है। चारों ने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी ड्रीमप्लग पेटेक साॅल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से 12 करोड़ से अधिक का गबन किया। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।

बेंगलुरु पुलिस ने बताया आरोपियों में रिलेशनशिप मैनेजर वैभव पिथाडिया (29), बैंकिग एजेंट नेहा बेन विपुलभाई (26), बीमा एजेंट और वैभव का सहयोगी शैलेष और राजकोट का एक कमीशन एजेंट शुभम शामिल हैं। मामले में ड्रीमप्लग के कार्यकारी अधिकारी नरसिम्हा वसंत शास्त्री की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस धोखाधड़ी का खुलासा 12 नवंबर को हुआ। जब ड्रीमप्लग के अधिकारियों ने कंपनी के खातों में संदिग्ध लेनदेन की पहचान की। जांच में सामने आया कि उन्होंने खातों से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव का अनुरोध करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर और बोर्ड के प्रस्तावों समेत जाली दस्तावेज बनाकर बैंक में प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ेंः झांसी में अश्लील फिल्म देखते पकड़े गए गुरुजी, पोल खुली तो छात्र का सिर दीवार से मारा

---विज्ञापन---

ठगी को ऐसे दिया अंजाम

ड्रीमप्लग ने आगे बताया कि यह धोखाधड़ी एक्सिस बैंक की अंकलेश्वर ब्रांच में 22 जुलाई को और सूरत में 12 अक्टूबर को की गई। एक्सिस बैंक के रिकाॅर्ड में सामने आया कि ड्रीमप्लग के खातों को 2021 में एक काॅर्पोरेट आईडी और चार यूजर्स आईडी जारी किए गए थे। जिनमें से कंपनी ने केवल को ही यूज किया था। आरोपियों ने 2 इनएक्टिव आईडी के जरिए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अधिकारियों ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपियों ने शुरुआत में 15.2 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन 12.2 करोड़ रुपये ही निकाले जा सके।

खातों से पैसा निकालने के बाद आरोपियों ने इस देशभर के कई खातों में फैलाया। पुलिस अब डायवर्ट किए गए फंड का पता लगाने के लिए एक्सिस बैंक के बडे़ अधिकारियों से संपर्क कर रही है, ताकि इस धोखाधड़ी का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे बदनाम किया, माफी मांगें’; BJP विधायक पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस प्राजक्ता माली? आयोग को शिकायत

First published on: Dec 29, 2024 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें