बंगाल की खाड़ी भारत के समुद्री सुरक्षा और व्यापार मार्गों के लिए संवेदनशील क्षेत्र है. बंगाल की खाड़ी में भारतीय जल क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर इंडियन कोस्ट गार्ड लगातार सख्त निगरानी बनाए हुए है. इसी क्रम में तट रक्षक बल ने अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में 35 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनकी दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है. पकड़े गए सभी लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए समुद्री पुलिस को सौंप दिया गया है. ये सभी बांग्लादेशी है. लेकिन गिरफ्तारी के बाद वे सभी खुद को मछुआरा बता रहे हैं. इनके पास से दो बांग्लादेशी नौका को भी पकड़ा गया है. यह गिरफ्तारी सीमा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के जरिए से महत्वपूर्ण है.
आपको बता दें कि पकड़ी गई नौकाओं और चालक दल को तट रक्षक बल (आईसीजी) ने हिरासत में ले लिया और बाद में लागू कानूनों के मुताबिक आगे की कानूनी कार्यवाई के लिए समुद्री पुलिस, फ्रेजरगंज को सौंप दिया है. पकड़े गए दोनों नावों के नाम सबीना-1 और रूपसी सुल्ताना हैं. सबीना-1 ट्रॉलर में 11 और रूपसी सुल्ताना ट्रॉलर में 24 बांग्लादेशी मछुआरे थे.
इंडियन कोस्ट गार्ड डीआईजी अमित उनियाल ने न्यूज24 को बताया कि पिछले कुछ सालों में अवैध घुसपैठ और तस्करी की कोशिशों में बढ़ गई है. साथ ही भारतीय तटरक्षक बल ने पिछले तीन महीनों में बांग्लादेश की आठ नावों को जब्त किया और 170 मछुआरों को गिरफ्तार किया. ये सभी मछुआरे अवैध रूप से भारतीय जल क्षेत्र में घुस आए थे.
तट रक्षक बल की इस कार्यवाई को समुद्री सुरक्षा और अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके में गश्त और निगरानी को बढ़ा दिया गया है, जिससे ये घुसपैठिए दोबारा समुद्री सिमा में प्रवेश न कर सकें.










