Badruddin Ajmal News: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और असम की ढुबरी लोकसभा सीट से सांसद बदरुद्दीन अजमल अपने एक बयान की वजह से विवादों में हैं। 74 साल के अजमल ने हाल ही में कहा था कि मैं आज भी शादी करने के काबिल हूं। उन्होंने खुद को ‘बलवान अजमल’ बताते हुए कहा था कि मेरे अंदर ताकत है और मैं फिर से शादी कर सकता हूं।
#BreakingNews 🚨 #Assam
“I’m not an old tiger. I’m still able to marry one.” AIUDF chief Badruddin Ajmal.---विज्ञापन---This is their culture… pic.twitter.com/89OPikQcj6
— Bhairav (Modi Ka Parivar) 🔱🕉️ 🇮🇳 (@BhairavVaam) March 28, 2024
---विज्ञापन---
सरमा बोले- करनी है तो चुनाव से पहले कर लें..
वहीं, इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर अजमल फिर से शादी करना चाहते हैं तो आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले शादी हुई तो मैं उनके विवाह कार्यक्रम में शिरकत करूंगा क्योंकि तब तक यह कानून के तहत वैध होगी। लेकिन चुनाव के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू हो जाएगा जो इसे गैरकानूनी बना देगा।
सरमा ने कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद अगर अजमल ने शादी करने की कोशिश की तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गिरफ्तारी की स्थिति भी बन सकती है। अभी तक अजमल की एक ही पत्नी है, लेकिन सरमा ने चेतावनी दी है कि यूसीसी के प्रभाव में आने के बाद उन्हें एक और शादी करने नहीं दी जाएगी। बता दें कि अजमल ने यह बात 28 मार्च को कही थी। उनके सात बच्चे हैं।
#Assam | Assam CM Himanta Biswa Sarma issued a stern warning to Badruddin Ajmal, the chief of the All India United Democratic Front (AIUDF), regarding his marital plans.
Read more..https://t.co/HaNCU5UGzg#HimantaBiswaSarma #BadruddinAjmal #AIUDF #UniformCivilCode #marriage pic.twitter.com/W0I4Voq9YG
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) March 30, 2024
इसके अलावा बदरुद्दीन अजमल ने यह भी कहा था कि अगर मुख्यमंत्री सरमा इससे मना भी करते हैं तो भी वह मुझे शादी करने से नहीं रोक सकते। मेरी इतनी ताकत है। उधर, अजमल के इस बयान पर कांग्रेस नेता और धुबरी से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन ने उनकी निंदा की है। हुसैन ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में इस तरह की बात करना बदरुद्दीन अजमल जैसे शख्स को शोभा नहीं देता है।