---विज्ञापन---

Wrestler Protest: जंतर-मंतर पहुंची बबीता फोगाट बोली- बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला और पुरुष पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाए हैं। पूर्व रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट प्रदर्शनकारी रेसलर्स से बातचीत करने जंतर-मंतर पहुंची। पूर्व […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 19, 2023 15:45
Share :
WFI chief, Wrestlers protest, Sakshi Malik, Babita Phogat, Brij Bhushan Sharan Singh

Wrestler Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला और पुरुष पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाए हैं।

पूर्व रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट प्रदर्शनकारी रेसलर्स से बातचीत करने जंतर-मंतर पहुंची। पूर्व पहलवान ने यहां पहुंचकर कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िएप्लीज इसे राजनीतिक न बनाएं’, जंतर-मंतर पहुंची वृंदा करात के सामने बजरंग पूनिया ने जोड़ा हाथ

बबीता बोली सरकार पहलवानों के साथ

बबीता फोगाट ने कहा मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ हैं। मैं कोशिश करूंगी कि आज ही यह मामला सुलझाया जा सके। इस दौरान जब बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा है तो बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

और पढ़िएकेंद्रीय खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण मांगा, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब

सरकार करेगी न्याय

इससे पहले भाजपा नेता ने ट्वीट किया था कि ‘कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूं, मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा। मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं, साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी।

विनेश फोगाट बोली- मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है। मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं। यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 19, 2023 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें