---विज्ञापन---

Awantipora Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के कातिल का दो दिनों में खात्मा

Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को अवंतीपोरा एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। घटनास्थल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 28, 2023 13:22
Share :
Awantipora encounter, jammu and kashmir encounter, pulwama encounter, terrorist killed in Awantipora, terrorist killed, terrorist Aqib Mustaq Bhat, Kashmiri Pandit Sanjay Sharma

Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को अवंतीपोरा एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी अकीब मुस्ताक भट शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था, अब वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। मारे गए आतंकी ने दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएअमेरिकी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन बेहतरीन

मंगलवार तड़के हुई थी मुठभेड़

बता दें कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों के संयुक्त दल के साथ आतंकियों की मुठभेड़ (Awantipora Encounter) हो गई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी अकीब मुस्ताक भट को मार गिराया। घटना पदगामपोरा अवंतीपोरा इलाके की है। यहां दो और आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

और पढ़िएअसदुद्दीन ओवैसी के समधी ने किया सुसाइड, घर पर खुद को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।

बताया जा रहा है कि आधी रात के आसपास पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पदगामपोरा में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी को मार गिराया।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 28, 2023 11:45 AM
संबंधित खबरें