Assembly By Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। विधानसभा की 26 सीटों पर भी सात चरणों में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी। आइए देखते हैं कि विधानसभा की किस सीट पर कब वोट डाले जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 13 राज्यों में उपचुनाव कराए जाएंगे। बिहार, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1-1 सीटों पर उपचुनाव होंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में 2, उत्तर प्रदेश में 4, गुजरात में 5, हिमाचल प्रदेश में 6 सीटों पर वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें : सपा ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव लड़ेंगे चुनाव
The Election Commission of India releases the schedule for Bye-Elections in 26 ACs along with GE 2024. pic.twitter.com/KjBjJNHDJL
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 16, 2024
बिहार समेत इन राज्यों में कब होंगे उपचुनाव
बिहार के अगिआंव में सातवें चरण में एक जून को, हरियाणा के करनाल में छठवें चरण में 25 मई, झारखंड के गांडेय में पांचवें चरण में 20 मई को, महाराष्ट्र के अकोला पश्चिम में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, त्रिपुरा के रामनगर में पहले चरण में 19 अप्रैल को, राजस्थान के बागीदौरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, कर्नाटक के सोलापुर में तीसरे चरण में 07 मई को, तमिलनाडु के विलावनकोड में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
यूपी की चार विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट
पश्चिम बंगाल के भगवानगोला में तीसरे चरण सात मई और बारानगर में सातवें चरण में 1 जून को, गुजरात के विजयपुर, खामभट, पोरबंदर, वाघोडिया, माणावदर में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर चौथे चरण में 13 मई, लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई, गैसड़ी में छठवें चरण में 25 मई और दुद्धी में सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव? EC ने किया ऐलान
हिमाचल प्रदेश की छह सीटों पर होगी वोटिंग
अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां एक चरण में छह विधासभा सीटों पर मतदान होगा। धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट, कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। ये वहीं सीटें हैं, जहां के विधायक बागी हो गए थे। बाद में विधानसभा स्पीकर ने सभी छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।