असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम अब्दुल नामक दिव्यांग से बात करते दिख रहे हैं। दिव्यांग ने सीएम को एक बैटरी व्हीलचेयर की अर्जी दी थी। सीएम ने तुरंत अर्जी लेकर संबंधित अधिकारी को आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद दिव्यांग अब्दुल मोसाह अली को एक बैटरी व्हीलचेयर दी गई। सीएम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने जो वीडियो शेयर किया है कि जिसमें सीएम लोगों से मिलते दिख रहे हैं। इस दौरान अब्दुल बैरिकेडिंग की तरफ दूसरी तरफ जमीन पर बैठा दिख रहा है। तभी सीएम की नजर उस पर पड़ती है। सीएम पूछते हैं आपको क्या चाहिए? इस पर अब्दुल कहता है कि मुझे एक बैटरी से चलने वाली रिक्शा चाहिए। इसके बाद सीएम उसका नाम पूछते हैं तो वह बताया है कि उसका पूरा नाम अब्दुल मोसाह अली है। सीएम इतना सुनते ही तुरंत अपने अधिकारियों से कहता है कि की समस्या पर तुरंत समाधान कीजिए।
ये भी पढ़ें: ओडिशा में नाबालिग की मौत पर सियासत गरमाई, BJD बोली- ‘दोषियों को बचा रही BJP सरकार’
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
मुख्यमंत्री हिमंता सरमा की इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। खुद अब्दुल ने सीएम की तारीफ की। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सीएम की वीडियो को शेयर कर उनके इस कदम की तारीफ की है।
ये भी पढ़ें: ‘ईश्वर, अल्लाह, गॉड की अदालत में नहीं मिलेगी माफी’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भड़के AIMIM नेता