---विज्ञापन---

Anju Nasrullah Case: अंजू ने अरविंद से मांगा तलाक, पाकिस्तान को सता रहा बदनामी का डर, जानें क्यों

Anju Nasrullah Case: पाकिस्तान गई अंजू अब अपने पति अरविंद से तलाक मांगा है। इस बात की पुष्टि खुद अरविंद ने की है। उन्होंने कहा, ‘अंजू ने साबित कर दिया है कि उसने ‘निकाह’ कर लिया है। वह मुझसे तलाक मांग रही है। अंजू का कहना है कि उसने तलाक के पेपर दिल्ली में जमा […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 28, 2023 11:31
Share :
Anju, Pakistan, Nasrulla, Indian Women Travels To Pakistan, Anju VIDEO, Seema Haider Case
Anju and Arvind

Anju Nasrullah Case: पाकिस्तान गई अंजू अब अपने पति अरविंद से तलाक मांगा है। इस बात की पुष्टि खुद अरविंद ने की है। उन्होंने कहा, ‘अंजू ने साबित कर दिया है कि उसने ‘निकाह’ कर लिया है। वह मुझसे तलाक मांग रही है। अंजू का कहना है कि उसने तलाक के पेपर दिल्ली में जमा कर दिए हैं। लेकिन मैं तो दिल्ली कभी गया नहीं । मैं केंद्र की मोदी सरकार से मांग करता हूं कि अंजू का पासपोर्ट और वीजा रद्द कर दिया जाए। क्योंकि मैंने तो उसका पासपोर्ट वैरीफाई नहीं किया था। मैं भी अपनी तरफ से तलाक के लिए आवेदन करूंगा।’

अरविंद ने कहा, ‘अंजू दिल्ली में इंटरव्यू देने के बहाने पाकिस्तान गई। उसने बच्चों का दिल तोड़ दिया। बड़ी लड़की कह रही है कि मां को यहां आने की जरूरत नहीं है। अब अंजू का मुझ पर कोई हक नहीं है। वीजा दिलाने में हो सकता है कि नसरुल्ला भारत आया हो, उसने ही वीजा बनवाने में मदद की हो। केंद्र सरकार पूरे मामले की जांच करनी चाहिए।’

---विज्ञापन---

अंजू ने नसरुल्ला के साथ कोर्ट में किया निकाह

35 साल की अंजू और दो बच्चों की मां नसरुल्ला से मिलने के लिए पिछले हफ्ते राजस्थान से पाकिस्तान पहुंचीं, जिनसे उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है। उसने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया। अंजू और उसके प्रेमी नसरुल्ला ने अदालत में जाकर निकाह किया है। जहां उसका जज ने बयान दर्ज किया। अंजू का कहना है कि वह अपनी मर्जी से 29 वर्षीय नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई थी और उससे शादी करके खुश है।

अंजू और नसरुल्ला को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया था, जहां उन्हें मीडिया से बात करने नहीं दिया गया। निकाह के बाद दोनों सुंदर लोवारी टॉप गए, जहां पहाड़ पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे।

पुलिस बोली- हम दे रहे सिक्योरिटी

अपर डिर जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने बताया कि अंजू के पास उसके सभी दस्तावेज हैं। हम अंजू को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो जिससे देश का नाम खराब हो।

अंजू की अरविंद कुमार से 15 साल की लड़की और छह साल का बेटा है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। वहीं, नसरुल्लाह एक दवा कंपनी में मेडिकल प्रतिनिधि के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें: Alzheimer’s disease: क्या आपको महसूस नहीं होती गंध? कोरोना नहीं, ये है बड़ी वजह

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 27, 2023 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें