---विज्ञापन---

Anil Deshmukh Case: हिरासत में रहेंगे अनिल देशमुख, सीबीआई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

मुंबई: मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके निजी सचिव संजीव पलांडे की जमानत याचिका खारिज कर दी है। देशमुख इस समय दिल की बीमारी के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अदालत ने कहा कि आरोपी को उसकी जरूरत के मुताबिक पर्याप्त चिकित्सा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 22, 2022 11:45
Share :

मुंबई: मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके निजी सचिव संजीव पलांडे की जमानत याचिका खारिज कर दी है। देशमुख इस समय दिल की बीमारी के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अदालत ने कहा कि आरोपी को उसकी जरूरत के मुताबिक पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। अदालत ने कहा कि देशमुख के खिलाफ मामले में भारी मात्रा में धन शामिल था जो देश के वित्तीय हेल्थ को प्रभावित करता है।

अभी पढ़ें Jharkhand News: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता के दोस्त की पिटाई भी की

---विज्ञापन---

विशेष न्यायाधीश एसएच ग्वालानी ने कहा कि मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 164 के तहत दर्ज किए गए अनुमोदक-बर्खास्त मुंबई सिपाही सचिन वाजे- और अन्य का बयान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। इसलिए, इन बयानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और सुनवाई के स्तर पर मामलों द्वारा बताए गए तथ्यों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

न्यायाधीश ने आगे कहा, ‘इस तरह के साक्ष्य की स्वीकार्यता का प्रश्न परीक्षण का विषय होगा। इसकी पर्याप्तता या अपर्याप्तता का जवाब जमानत के स्तर पर नहीं दिया जा सकता है। जमानत के स्तर पर मामले के गुण-दोष के आधार पर सबूतों की विस्तृत जांच की जरूरत नहीं है।’

---विज्ञापन---

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘जब कोई व्यक्ति हत्या करता है, तो यह पल भर में हो सकता है, लेकिन यह एक आर्थिक अपराध है जो समय के साथ-साथ चलता है और करने वाले को पता लग चुका होता है।’

अभी पढ़ें MP Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में बस हादसे की शिकार, दिवाली मनाने घर लौट रहे 15 लोगों की मौत, 40 घायल

बता दें कि देशमुख को ईडी ने पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था, जबकि सीबीआई, जिसने अप्रैल 2021 में देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था, ने ठीक एक साल बाद उन्हें जांच के लिए हिरासत में लिया था। देशमुख को हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 21, 2022 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें