---विज्ञापन---

देश

क्रैश होने से बचा इंडिगो का विमान! टैंक से लीक हो रहा था फ्यूल; वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की 6E6961 उड़ान को ईंधन संबंधी समस्या सामने आई. जिसके कारण वाराणसी में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया. विमान में 166 यात्री सवार थे. इस घटना की जानकारी हवाई अड्डा प्राधिकरण के द्वारा दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 22, 2025 19:50

कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की 6E6961 उड़ान को ईंधन संबंधी समस्या सामने आई. जिसके कारण वाराणसी में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया. विमान में 166 यात्री सवार थे. इस घटना की जानकारी हवाई अड्डा प्राधिकरण के द्वारा दी गई है.

विमान में सवार थे 166 यात्री

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट ‘6E-6961’ को फ्यूल टैंक में लीक के कारण बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वाराणसी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘विमान में सवार सभी 166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.’

---विज्ञापन---

टैंक से लीक हो रहा था फ्यूल

वाराणसी पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘गोमती जोन की ओर से जारी सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961, जो कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी, उसमें फ्यूल लीकेज की शिकायत प्राप्त हुई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 16:10 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 166 यात्री एवं क्रू मेंबर सवार थे. वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजाम होने तक सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान बड़ी घटना, केरल में धंसा हेलिपैड

टेक्निकल टीम कर रही विमान की जांच

जानकारी के मुताबिक इंडिगो विमान के पायलट ने स्थिति की जानकारी मिलते ही वाराणसी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और फ्यूल लीक की जानकारी दी. पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही विमान शाम 4:10 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया. तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुट गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान ठीक होने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगा.

First published on: Oct 22, 2025 07:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.