Amit Shah Interview: लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। बीजेपी बहुमत की आस लगाए बैठी है तो इंडी गठबंधन ने भी वापसी की पूरी तैयारी कर ली है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के प्लान बी से लेकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया है।
क्या है प्लान बी?
ANI को दिए एक इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि अगर बीजेपी बहुमत हासिल ना कर सकी तो उसका प्लान बी क्या होगा? इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि प्लान बी तब बनाया जाता है कि जब प्लान ए फेल होने के 60 फीसदी आसार हों। मगर प्रधानमंत्री मोदी फिर से तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं। इसलिए प्लान बी बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
#WATCH | 'What if BJP doesn't cross 272 on 4th June?', Union Home Minister Amit Shah answers.
---विज्ञापन---"I don't see any such possibilities. An army of 60 crore-strong beneficiaries are standing with PM Modi, they have no caste or age group…Those who have received all these benefits… pic.twitter.com/JRmZioEe8o
— ANI (@ANI) May 17, 2024
बहुमत के बाद बदलेगा संविधान?
लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद संविधान संशोधनों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे पास पिछले 10 सालों से बहुमत था और अगर हम चाहते तो संविधान बदल सकते थे। लेकिन हम ऐसा कभी नहीं करेंगे। बहुमत का दुरुपयोग करने का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरुपयोग इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस ने किया।
#WATCH | On BJP's "400 paar" and the speculations around it especially regarding a change in the Constitution, Union Home Minister Amit Shah says, "Definitely not. We have had the majority to change the Constitution for the last 10 years…We never did it…Bahumat ka durupayog… pic.twitter.com/Ms1Ig3hbtS
— ANI (@ANI) May 17, 2024
अरविंद केजरीवाल पर भी बोले
अरविंद केजरीवाल पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि, मतदाता के रूप में मुझे लगता है कि वो जब कभी जनता के बीच में जाएंगे लोगों को उनका शराब घोटाला याद आएगा।
#WATCH | On out-on-interim bail Delhi CM Arvind Kejriwal campaigning for elections, Union Home Minister Amit Shah says, "As a voter, I believe that wherever he will go people will remember liquor scam…Kayi logon ko toh badi bottle dikhai padegi." pic.twitter.com/JIsMNFvFQC
— ANI (@ANI) May 17, 2024
दक्षिण भारत में बीजेपी बनेगी सबसे बड़ा पार्टी
नॉर्थ-साउथ डिवाइड पर बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक बड़े नेता ने नॉर्थ-साउथ डिवाइड की बात कही थी। लेकिन अगर कोई कहता है कि ये देश अलग है तो ऐसा नहीं है। ये देश अब कभी अलग नहीं हो सकता है। दक्षिण भारत के पाच राज्यों केरल, तमिनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बीजेपी अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
#WATCH | On the so-called 'North-South divide', Union Home Minister Amit Shah says, "…Combining the 5 states of Kerala, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana and Karnataka, BJP is going to emerge as the single largest party in these elections…"
"If someone says that this is… pic.twitter.com/E8iQGbUl7Z
— ANI (@ANI) May 17, 2024