Amazon Employee Died Due to Heart Attack: आंध्र प्रदेश में अमेजन के एक कर्मचारी को शादी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मरने से पहले युवक मंच पर नविववाहित जोड़े को उपहार देते हुए देखा जा सकता है। वह दोस्तों और मेहमानों से घिरा हुआ है, लेकिन अचानक बेहोश होकर गिरने लगता है। लोग उसे संभालते हैं और नीचे लिटा देते हैं। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक जांच में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की घटना है और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को मंच पर तोहफा देते हुए बेहोश होते हुए देखा जा सकता है।
కర్నూలు జిల్లాలో స్నేహితుడి వివాహ వేడుకలో గుండెపోటుకు గురైన వ్యక్తి, ఆసుపత్రికి తీసుకువెళ్లగా గుండెపోటుతో మరణించినట్లు నిర్ధారించిన డాక్టర్లు.#Heartattack #Kurnool #AndhraPradesh #UANow pic.twitter.com/R0QGsv32sg
— ఉత్తరాంధ్ర నౌ! (@UttarandhraNow) November 21, 2024
---विज्ञापन---
मंच पर ही बेहोश होकर गिरने लगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन कंपनी में काम करने वाला युवक वामसी बेंगलुरु में अपने दोस्त की शादी में गया था। कुरनूल जिले के पेनुमादा गांव में शादी समारोह था, जिसमें उसके कई दोस्त और कंपनी स्टाफ भी आए थे। जयमाला के समय मंच पर जब वामसी दूल्हा-दुल्हन को तोहफा देने लगा तो उसके दोस्त भी स्टेज पर चढ़ गए। उन्होंने दूल्हे को तोहफा खोलने को कहा। जैसे ही वह तोहफा खोलने लगा, वामसी बाईं ओर झुक गया। यह देखकर उसके दोस्तों ने उसे संभाल लिया। वामसी बेहोश हो गया तो उसे तुरंत नीचे लिटाया गया। प्राथमिक उपचार देने पर भी उसे होश नहीं आया तो तुरंत वामसी को डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदयाघात के कारण उसकी मौत होने की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें:स्कूल की रसोई में नॉन-वेज और शराब की बोतलें; टीचरों की मस्ती की पाठशाला देखकर हो जाएंगे शर्मसार
एक स्कूल टीचर की भी हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई सेंट्रल स्थित वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता कहते हैं कि जिम, मधुमेह, गतिहीन जीवन शैली, वायु प्रदूषण, तनाव, भारी व्यायाम और स्टेरॉयड के कारण युवाओं को दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में तमिलनाडु के सुंदरपुर में भी पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल में पढ़ाते समय 49 वर्षीय एक शिक्षक की हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी। सरकारी स्कूल के शिक्षक एंटनी गेराल्ड को चौथी कक्षा के छात्रों को पढ़ाते समय अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके कारण वह बैठ गए और गिर पड़े। उन्हें स्कूल स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें:Whatsapp के 17000 अकाउंट ब्लॉक! जानें भारत सरकार ने क्यों लिया फैसला?