---विज्ञापन---

देश

Adipurush Controvesy: ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने PM मोदी को लिखा पत्र, ‘आदिपुरुष’ टीम के खिलाफ FIR की मांग

Adipurush Controvesy: ‘आदिपुरुष’ के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक, हर चीज को फिल्म देखने वालों से नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। फिल्म को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ओम राउत के […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 21, 2023 14:45
Adipurush update, Adipurush dialogues, Adipurush controversy, Adipurush news, Adipurush makers to revise dialogues, prabhas film, om raut, kriti sanon
Adipurush

Adipurush Controvesy: आदिपुरुष’ के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक, हर चीज को फिल्म देखने वालों से नकारात्मक समीक्षा मिल रही है। फिल्म को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में फिल्म की स्क्रीनिंग तत्काल बंद करने और भविष्य में ओटीटी प्लेटफार्मों में आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की गई है। संगठन के पत्र में लिखा है कि निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

---विज्ञापन---

PM Modi meet Elon Musk: एलन मस्क से अमेरिका में मिले पीएम मोदी, क्या भारत में बनेगी टेस्ला की कार?

भगवान राम और हनुमान की छवि को बिगाड़ने का आरोप

पत्र में कहा गया है कि फिल्म की पटकथा और संवाद के जरिए भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को बदनाम किया गया है। आदिपुरुष की फिल्म हिंदुओं और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। कहा गया है कि प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में बनी इस तरह की शर्मनाक फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। आदिपुरुष श्री राम और रामायण में हमारी आस्था का पूर्ण विनाश है।

Air India: एयरबस-बोइंग से एयर इंडिया 70 अरब डॉलर में खरीदेगा 470 विमान, पेरिस एयर शो में हुई डील

वाराणसी में आदिपुरुष रिलीज पर विरोध

आदिपुरुष पर बढ़ते विवाद के बीच लोगों के एक समूह ने वाराणसी में फिल्म की रिलीज का विरोध किया। इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए। वहीं, हिंदू महासभा ने 19 जून को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 20, 2023 02:53 PM

संबंधित खबरें