Mominpur violence: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हिंसा के पीछे अल कायदा और आईएसआईएस है। उन्होंने ये भी दावा किया कि हिंसा के बीच 5,000 हिंदू कोलकाता से भाग गए हैं।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने क्षेत्र में भाजपा नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया है और इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया है। आपने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। हम नहीं चाहते कि बंगाली हिंदू अब पलायन करें। उन्होंने कहा कि हमने बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मोमिनपुर झड़पों के बारे में सबूत के साथ एक पत्र लिखा है।
अभी पढ़ें – Sena Vs Sena Row: उद्धव ठाकरे गुट को मिला ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह, पार्टी को नया नाम भी मिला
पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल एल.गणेशन को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें भाजपा विधायक दल ने मोमिनपुर हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल से केंद्रीय बलों को तैनात करने, एक उच्च स्तरीय समिति बनाने और NIA जांच जैसे तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। pic.twitter.com/agIYBhXMY2
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
पत्र में भाजपा ने रखी हैं तीन मांगे
बंगाल के राज्यपाल और गृह मंत्री को लिखे गए पत्र में भाजपा ने हिंसा को लेकर तीन मांगें रखी हैं। उन्होंने कहा कि हमने इलाके में सीआरपीएफ जवानों की तत्काल तैनाती की मांग की है। हमने मांग की है कि पीड़ितों को राज्य सरकार द्वारा तुरंत मुआवजा दिया जाए। हमारी तीसरी मांग यह है कि नरसंहार के वीडियो फुटेज की जांच की जानी चाहिए और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पीछे अल कायदा और आईएसआईएस हैं।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मोमिनपुर वार्ड के पार्षद नेजामुद्दीन शम्स और कुछ अन्य नेताओं ने हिंसा को भड़काया। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा जाए। इस घटना की तुलना 1946 के भीषण नोआखली झड़पों से करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम लक्ष्मी पूजा के शुभ दिन पर रविवार को एक और नोआखली देखते।
भाजपा नेता ने कहा कि हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस बारे में जानकारी के लिए हम कोलकाता के पुलिस आयुक्त से भी मिलेंगे। मैं सीपीएम और उसके नेता मोहम्मद सलीम से भी पूछूंगा कि वह मोमिनपुर में शांति सभा क्यों नहीं करेंगे। हम कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन कार्यालय जाएंगे और पूछेंगे कि रविवार को तीन घंटे के लिए क्षेत्र में बिजली आपूर्ति क्यों बाधित हुई।
अभी पढ़ें – कल बिहार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अमित शाह
रविवार रात को क्या हुआ था
पुलिस ने कहा कि मिलाद उन-नबी के लिए लगाए गए धार्मिक झंडे को कथित तौर पर फाड़ दिए जाने के बाद रविवार को कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में वाहनों में तोड़फोड़ की गई और लोगों ने पथराव किया। 38 लोगों को इलाके में हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा हिंसा के सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें