---विज्ञापन---

देश

पार्थ और जय… जानें क्या करते हैं अजित पवार के दोनों बेटे, कौन आगे लेकर जाएगा पिता की ‘सियासी विरासत’?

अजित पवार के आकस्मिक निधन ने न केवल राज्य की राजनीति में बल्कि उनके परिवार के भीतर भी उत्तराधिकार की चर्चा छेड़ दी है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 29, 2026 18:17
अजित पवार के दोनों बेटे - पार्थ और जय की राह अलग-अलग हैं.

एनसीपी चीफ अजित पवार की गुरुवार को एक प्लेन हादसे में मौत हो गई. अजित पवार भले ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम हो, लेकिन उनकी जिंदगी के शुरुआती दिन संघर्ष में बीते हैं. उनका बचपन गांव में ही बीता था. उनके पिता मुंबई में एक ‘राजकमल स्टूडियो’ से जुड़े हुए थे. अजित पवार ने जब सियासत में कदम रखा, तब तक उनके चाचा शरद पवार का महाराष्ट्र कांग्रेस में कद काफी बड़ा हो गया था. साल 1982 में अजित पवार को 23 साल की उम्र में एक सहकारी चीनी कारखाने के बोर्ड के लिए चुना गया था. इसके बाद साल 1991 में उन्होंने पहले लोकसभा का चुनाव लड़ा और फिर विधानसभा का चुनाव लड़ा.

अजित पवार के आकस्मिक निधन ने न केवल राज्य की राजनीति में बल्कि उनके परिवार के भीतर भी उत्तराधिकार की चर्चा छेड़ दी है. अजित पवार अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक और व्यावसायिक विरासत छोड़ गए हैं. उनके दो बेटे – पार्थ और जय पवार अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं. जहां, बड़े बेटे पार्थ अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति में अपनी जमीन तलाश रहे हैं, वहीं छोटे बेटे जय ने खुद को लाइमलाइट से दूर रखकर पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चाचा की छाया से निकलकर बनाई थी खुद की राह, ऐसा रहा अजित पवार का 42 साल का सियासी सफर

पार्थ पवार क्या करते हैं?

पार्थ पवार अजित पवार के सबसे बड़े बेटे हैं. अपने छोटे भाई के उलट, पार्थ पॉलिटिक्स में शामिल रहे हैं. उन्होंने 2019 में मावल सीट से लोकसभा चुनाव लड़कर पॉलिटिकल डेब्यू किया था. हालांकि, वह चुनाव में हार गए थे. हार के बाद से, पार्थ पवार ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. हालांकि, उन्होंने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार जरूर किया था. जब पार्थ ने 2019 में चुनाव के लिए नामांकन भरा था, तब उन्होंने अपने संपत्ति 20 करोड़ रुपये बताई थी. पार्थ का नाम एक सरकारी जमीन के सौदे के घोटाले में भी आया था. इस घोटाले की जांच की जा रही है. बीकॉम की डिग्री लेने के बाद पार्थ उच्छ शिक्षा के लिए लंदन चले गए थे.

---विज्ञापन---

राजनीति से दूर रहते हैं जय पवार

पॉलिटिकल परिवार से होने के बावजूद, अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार राजनीति से हमेशा दूर ही रहते हैं. जय ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. वह घर का बिजनेस संभालते हैं. जय पवार, एविएशन/कार्गो, ट्रेडिंग और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों से जुड़े हुए हैं. पवार परिवार का दुबई में भी बिजनेस है, इसे भी जय ही संभालते हैं.

यह भी पढ़ें : अजित पवार की विरासत संभालेंगी सुनेत्रा? महाराष्ट्र की नई डिप्टी CM बनाने की तैयारी; शरद पवार गुट के साथ विलय पर भी सस्पेंस!

जय पवार ने दिसंबर, 2025 में बहरीन में ऋतुराज पाटिल से शादी की थी. ऋतुराज एलिवेटएज कंसल्टिंग ग्रुप के फाउंडर प्रवीण पाटिल की बेटी हैं.

First published on: Jan 29, 2026 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.