---विज्ञापन---

Air India के पैसेंजर के खिलाफ FIR; एक करतूत ने खतरे में डाली थी 200 से ज्यादा यात्रियों की जान

Air India Passenger Smokes in Plane Lavetory: एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करते समय टॉयलेट में स्मोकिंग करने वाले पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उसकी इस हरकत से क्रू मेंबर्स और यात्रियों में हड़कंप मच गया था। क्रू ने शिकायत देकर कार्रवाई करवाई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: May 27, 2024 11:17
Share :
Air India Flight Bomb Threat
Air India Flight Bomb Threat

Air India Passenger Smokes in Plane Lavetory: एयर इंडिया ने अपने एक पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है, क्योंकि उसकी एक करतूत ने 200 से ज्यादा यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी। फ्लाइट हवा में थी, करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर थी और वह प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था। उसकी इस हरकत का पता चलने पर यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद आरोपी की पहचान अर्जुन थालोरे के रूप में हुई, जिसे एयरपोर्ट सिक्योरिटी को सौंप दिया गया था। क्रू मेंबर्स की लिखित शिकायत पर सहार पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस महीने में सामने आने वाली यह दूसरी घटना है। फ्लाइट जयपुर से मुंबई जा रही जब शौचालय के अंदर धूम्रपान करने के आरोप में राजस्थान के 34 वर्षीय अर्जुन को गिरफ्तार किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अरविंद केजरीवाल ने उठाया बड़ा कदम; सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली, मांग- 7 दिन और बढ़ाएं अंतरिम जमानत

2 धाराओं के तहत दर्ज की गई FIR

पुलिस को दी गई शिकायत में क्रू मेंबर्सने बताया कि जब प्लेन हवा में था, अर्जुन टॉयलेट में धूम्रपान करने लगा। स्मोकिंग की दुर्गंध आने पर जब दरवाजा खुलवाया गया तो वह स्मोक करता मिला। धुएं और दुर्गंध से उसके स्मोक करने का पता चला। स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद उसने नियम का उल्लंघन किया। वार्निंग देने के बाद फ्लाइट लैंड होते हुए अर्जुन की शिकायत एयरपोर्ट अधिकारियों को दी गई।

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सहार पुलिस स्टेशन की टीम जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत लेकर उसे अपने साथ लेकर चली गई। अर्जुन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य) और विमान नियमों की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:3 सेकेंड में जिंदा जले 67 लोग, रनवे पर मलबा और लाशें बिखरीं; इमरजेंसी लैडिंग करते समय प्लेन बिजली की तारों से टकराया

विस्तारा की फ्लाइट में भी हुई थी स्मोकिंग

बता दें कि गत 8 मई को मस्कट से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट के शौचालय में भी 51 साल के पैसेंजर को स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया था। बालकृष्ण राजायन द्वारा शौचालय में सिगरेट सुलगाने का तब पता चल, जब प्लेन के पायलट ने स्मोक डिटेक्टर से उसे देखा। अधिकारी ने कहा कि पायलट ने क्रू मेंबर्स को बताया। उन्होंने टॉयलेट को चेक किया तो वॉश बेसिन में सिगरेट के हिस्से मिले।

यह भी पढ़ें:25000 फीट ऊंचाई, 200 से ज्यादा पैसेंजर्स और…प्लेन के अंदर पैसेंजर की खौफनाक ‘करतूत’ ने मचाया हड़कंप

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: May 27, 2024 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें