Air Force foundation day: पूरा देश आज 8 अक्टूबर को वायु सेना के स्थापना दिवस के मौके पर वायु सेना के शौर्य और पराक्रम को याद करते हुए भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दे रहा है। इस मौके पर भारतीय वायु सेना ने रविवार सुबह प्रयागराज के बमरौली वायु सेना स्टेशन पर औपचारिक परेड की शुरूआत करते हुए 91वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की है, जिसके चलते आज 120 विमानों का एयर शो भी लोगों को देखने को मिल रहा है। इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट में फुल ड्रेस परेड चल रही है। एयर शो के दौरान 8 हजार फीट की ऊंचाई से वायु सेना के जवानों ने जंप किया। वहीं, AN 32 विमान से 10 पैराट्रूपर्स ने ऊंचाई से छलांग लगाई। जवानों ने मारुति जिप्सी को 5 मिनट में खोलकर बांधा। साथ ही इस बीच आसमान में 3 कमांडो ने हेलिकॉप्टर से लटक कर एयरचीफ मार्शल को सलामी दी। वायु सेना के स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर देशवासियों की ओर से मिल रहीं शुभकामनाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 91वें वायु सेना स्थापना दिवस पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टर ने सभी को किया आश्चर्यचकित
रविवार सुबह प्रयागराज के बमरौली वायु सेना स्टेशन पर चल रही परेड में पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना दिवस की परेड का जिम्मा संभाल रही हैं। आपको बताते चलें कि ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली देश की पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं, जिनके पास करीब 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस है। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन दोपहर में करेगी। आपक जानकारी के लिए बता दें कि जल और थल सेना के विंटेज विमान भी इसमें भाग लेंगे। इसके साथ ही एयर शो के दौरान चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टर ने अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्यचकित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने दीं शुभकामनाएं
Best wishes to all air warriors and their families on Air Force Day. India is proud of the valour, commitment and dedication of the Indian Air Force. Their great service and sacrifice ensure our skies are safe. pic.twitter.com/HJ5coUq2eP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2023
वायु सेना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि’ वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है। उनकी महान सेवा और बलिदान यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है’।
Greetings to the Air Force personnel on #IndianAirForceDay.
With its wings of steel and the heart of courage, the Indian Air Force has fervently secured the nation’s interests during war and peace. On this auspicious occasion, I commemorate the invaluable service and the… pic.twitter.com/icMzc6Uec2
— Amit Shah (@AmitShah) October 8, 2023
केंद्रीय मंत्री अमित शाह नें सोशल मीडिया पर वायु सेना के स्थापना दिवस शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘#IndianAirForceDay पर वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं। अपने फौलादी पंखों और साहस के दिल के साथ भारतीय वायु सेना ने युद्ध और शांति के दौरान देश के हितों की रक्षा की है’। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस शुभ अवसर पर ‘मैं राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए उनकी अमूल्य सेवा और बलिदान को याद करते हुए नमन करता हूं’।
Greetings and warm wishes to all Indian Air Force personnel and their families on the occasion of the #91stAnniversary of this amazing force.
We are proud of our #Airwarriors who play significant role in keeping India safe. The #IAF today is lethal and formidable force,… pic.twitter.com/RTOcwFddNB
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2023
इसके साथ ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस अद्भुत बल की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि ‘हमें अपने वायुसेना के जवानों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। IAF आज के वक्त में अत्यंत घातक और दुर्जय बल है, जो अपनी वायु शक्ति को सीमाओं से आगे जाकर प्रदर्शित करता है’।
सीएम योगी ने लिखा- ‘पराक्रम और साहस का रचा स्वर्णिम इतिहास’
.@IAF_MCC के वीर योद्धाओं और उनके परिजनों को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ भारती के वीर सपूतों ने वीरता, साहस और पराक्रम का जो स्वर्णिम इतिहास रचा है, उस पर हम सभी को गर्व है।
जय हिंद! pic.twitter.com/iKfcSogAZs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 8, 2023
वायु सेना के स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वीट करते हुए लिखा, ‘@IAF_MCC के वीर योद्धाओं और उनके परिजनों को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ भारती के वीर सपूतों ने वीरता, साहस और पराक्रम का जो स्वर्णिम इतिहास रचा है, उस पर हम सभी को गर्व है। जय हिंद!’। आपको बता दें कि वायु सेना दिवस की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी, जिसे भारतीय वायु सेना (IAF) को देश के सशस्त्र बलों में आधिकारिक तौर पर शामिल करने का प्रतीक माना जाता है।