---विज्ञापन---

डॉग का नाम ‘नूरी’ रखने पर AIMIM नेता ने Rahul Gandhi के खिलाफ दायर की याचिका, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

AIMIM leader moves court against Rahul Gandhi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता ने बुधवार, 18 अक्टूबर को कुत्ते का नाम 'नूरी' रखने पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 18, 2023 23:25
Share :
AIMIM leader files petition against Rahul Gandhi for naming dog 'Noori'

AIMIM leader moves court against Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को ‘नूरी’ नाम का कुत्ता गिफ्ट किया था। अब, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता ने बुधवार, 18 अक्टूबर को कुत्ते का नाम ‘नूरी’ रखने पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर की।

AIMIM नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर की याचिका

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, AIMIM नेता मोहम्मद फरहान ने कहा कि कुत्ते के नाम ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है क्योंकि ‘नूरी’ शब्द विशेष रूप से इस्लाम से संबंधित है और पवित्र पुस्तक कुरान में इसका उल्लेख मिलता है।

---विज्ञापन---

न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय ने एजेंसी को पुष्टि की है कि फरहान ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। AIMIM नेता के वकील मोहम्मद अली ने PTI को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अविरल सिंह की अदालत का रुख किया।

वकील ने कहा कि एआईएमआईएम नेता को कुत्ते के नाम के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों, कांग्रेस नेता के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से पता चला। फरहान के मुताबिक, उन्होंने न्यूज चैनलों और अखबारों के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कुत्ते का नाम बदलने और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की सलाह दी थी, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

---विज्ञापन---

एआईएमआईएम नेता के वकील ने कहा है कि कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है। उन्होंने कहा, शिकायत पर गौर करने के बाद अदालत राहुल गांधी को तलब कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः वंशवाद पर छिड़ी जंग! हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने मां सोनिया को गिफ्ट किया कुता

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी ने अपनी गोवा यात्रा का एक वीडियो साझा किया था जहां वह गोवा के एक परिवार से मिले थे, जिनसे उन्हें कुत्ता मिला था। वह कुत्ते को नई दिल्ली स्थित अपने घर ले आए और अपनी मां को गिफ्ट देकर आश्चर्यचकित कर दिया।

वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य – हमारे छोटे पिल्ला, नूरी से मिलें। वह गोवा से उड़कर सीधे हमारी बाहों में आ गई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई। बिना शर्त प्यार और समझौता न करने वाली वफादारी – यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!”

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 18, 2023 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें