---विज्ञापन---

देश

Operation sindoor के बाद पाकिस्तानी सेना की रैंकिंग गिरी, टॉप 10 से हुई बाहर, लिस्ट में भारत कहां?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सैन्य ताकत को बड़ा झटका लगा है, जिससे उसकी ग्लोबल रैंकिंग नीचे चली गई है. वहीं भारत ने अपनी मजबूत सेना के दम पर दुनिया में चौथा स्थान बनाए रखा है. ये बदलाव भारत की सुरक्षा तैयारियों और पाकिस्तान की कमजोर स्थिति को दिखाता है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 29, 2026 12:56
pakistan army
Credit: News 24 GFX

भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान औंधे मुंह गिरा है. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की सैन्य ताकत पर असर पड़ा है और उसकी दुनिया की मिलिट्री रैंकिंग में गिरावट आई है. ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत इस समय दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना वाला देश है, जबकि पाकिस्तान कई पायदान नीचे चला गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये साफ हो गया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है. वहीं पाकिस्तान की गिरती रैंकिंग उसकी कमजोर होती स्थिति को दिखाती है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से नाराजगी, बांग्लादेश पर मेहरबानी… भारत ने पड़ोसी देश के लिए क्यों खोला एयरस्पेस? 13 साल बाद उड़ानें शुरू

---विज्ञापन---

चौथे नंबर पर भारतीय सेना

दुनिया की सैन्य रैंकिंग में अमेरिका पहले नंबर पर है. उसके बाद रूस और चीन का स्थान है. भारत चौथे नंबर पर बना हुआ है. ये दिखाता है कि भारत की सेना न सिर्फ मजबूत है, बल्कि हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. भारत लगातार अपनी सेना को मजबूत बना रहा है. भारत के पास बड़ी थलसेना है, मजबूत वायुसेना है और ताकतवर नौसेना भी है. भारत आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है और देश में ही रक्षा उपकरण बनाने पर जोर दे रहा है. सैनिकों की ट्रेनिंग और तकनीक पर भी लगातार काम किया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को रेस से किया बाहर

उधर, पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश के पास सेना पर खर्च करने के लिए सीमित पैसा है. हथियारों की खरीद, सैनिकों की ट्रेनिंग और नई तकनीक पर वो ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए नुकसान ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दीं. इसी वजह से उसकी रैंकिंग नीचे गई है. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक बड़ी कार्रवाई थी. इसमें भारतीय सेना ने सीमा पार मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था. इस कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ और पाकिस्तान की सेना को भी झटका लगा. इसके बाद से पाकिस्तान की सैन्य स्थिति कमजोर मानी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि रैंकिंग से किसी देश की पूरी ताकत नहीं मापी जा सकती, लेकिन इससे एक अंदाजा जरूर मिलता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: चीन से हथियार मंगाने को मजबूर आसिम मुनीर, इंडियन आर्मी से डरा हुआ है पाकिस्तान

First published on: Jan 29, 2026 12:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.