---विज्ञापन---

देश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद BSF का नया एक्शन, सीमा पर शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सर्द हवा’

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है. इस अभियान के तहत राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन, रडार और हाईटेक उपकरणों से घुसपैठ रोकने और सुरक्षा मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Dec 31, 2025 14:48

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने भी अपना एक अहम रोल निभाया था, और कई आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था. इस दौरान कई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. अब पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की तरफ से एक ऑपरेशन की शुरुआत की जा रही है जिसका नाम ऑपरेशन सर्द हवा दिया गया है.

आपको बता दें कि ऑपरेशन सर्द हवा का मकसद घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के साथ-साथ सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना होगा, क्योंकि गणतंत्र दिवस समारोह नजदीक आ रहा है. भारी ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर दुश्मन देश की तरफ घुसपैठ करने या कराने की कोशिश कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें; नए साल से पहले बॉर्डर पर हाई अलर्ट, कड़ाके की ठंड में डटे BSF के बहादुर जवान, सीमा पर कड़ा पहरा

बीएसएफ सूत्र से न्यूज 24 को मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2026 के शुरुआती महीनों से लेकर महीने के अंत तक इस ऑपरेशन को राजस्थान के जैसलमेर और जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सीमा के नजदीक चलाया जाएगा.

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि घुसपैठ की इनपुट मिलने के बाद बीएसएफ ने अपनी निगरानी को और ज्यादा मजबूत करने के साथ ही कई लेटेस्ट उपकरणों को भी पाकिस्तान सीमा के पास तैनात कर दिया गया है, जिसमें रडार-आधारित और सेंसर-आधारित उपकरण,लेटेस्ट गैजेट्स और हाई लेवल की मॉनिटरिंग उपकरण को शामिल किया गया है. इसके अलावा सभी मौसम में काम करने वाले ड्रोन की भी मदद बॉडर की निगरानी के लिए ली जा रही है.

हाड़ कपा देने वाली ठंड और भारी बर्फबारी को देखते हुए बीएसएफ ने ऑपरेशन सर्द हवा में हवाई निगरानी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाएगा. इस निगरानी के दौरान ड्रोन कमांडो और ड्रोन वॉरियर्स, के साथ ही दुर्गा वाहिनी टीम की भी तैनाती की जाएगी. आपको बता दे कि दुर्गा वाहिनी ड्रोन वॉरियर की तरह काम करती है.

यह भी पढ़े; पूर्व अग्निवीरों को नए साल का तोहफा! इस अर्द्धसैनिक बल में मिलेगा 50% कोटा, क्या हैं भर्ती के नए नियम?

ऑपरेशन सर्द हवा बीएसएफ की तरफ शुरुआती साल के महीनों में चलाया जाता है. क्योंकि इसी महीने में दुश्मन देश की तरफ घुसपैठ, तस्करी, सीमा पर अवैध आवाजाही करने की कोशिश करते हैं. इसी को देखते हुए कश्मीर और राजस्थान के इलाकों में सुरक्षा चौकियां ज्यादा से ज्यादा बनाई जाती हैं ताकि किसी भी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी जाती है, इसके अलावा एक कंट्रोल रुम भी बनाया जाता है जिसकी मदद से पूरे इलाके की हलचल पर बारीकी से नजर रखी जाती है.

First published on: Dec 31, 2025 02:42 PM

BSF
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.