---विज्ञापन---

देश

मुंबई के मालाबार हिल में खुला पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल, अब पेड़ों की चोटियों के बीच लें सैर का मजा

मुंबई में पिछले चार सालों से मालाबार हिल में तैयार किया जा रहा पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल जनता के लिए खोल दिया गया है। यह जगह गर्मियों में घूमने के लिए काफी बेहतरीन साबित होगी। अगर इसके टिकट की बात करें तो भारतियों के लिए 25 रुपये और विदेशियों के लिए 100 रुपये निर्धारित की गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 30, 2025 15:35
Mumbai First Elevated Nature Trail

मुंबई में चार साल के डेवलपमेंट के बाद रविवार को मालाबार हिल में शहर का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे जनता के लिए खोल दिया गया। बीएमसी ने रविवार को एक एक्स पोस्ट में एक वीडियो साझा किया और कहा, “एलिवेटेड नेचर ट्रेल’ अब जनता के लिए खुला है, जो मुंबईकरों को पेड़ों की चोटी के बीच से एक अनोखा एलिवेटेड रास्ता प्रदान करता है।”

कैसा दिखता है एलिवेटेड नेचर ट्रेल?
मालाबार हिल पर मुंबई शहर का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल देखने में बहुत ही शानदार लग रहा है। इसके आस-पास हरे-भरे पेड़-पौधे लगे हुए हैं। यह मालाबार हिल बहुत ही घना और सुंदर भी है। इसी बहाने देश की जनता मालाबार हिल देखने के लिए मौके का फायदा उठा सकेगी। अगर इसके टिकट की बात करें तो भारतीय नागरिकों के लिए 25 रुपये तथा विदेशियों के लिए 100 रुपये एंट्री टिकट के लिए देने होंगे।

---विज्ञापन---

अब मुंबईवासी उठाएंगे एलिवेटेड नेचर ट्रेल का आनंद
बीएमसी ने रविवार को वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि मुंबई का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल मालाबार हिल जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे अब मुंबई के लोगों को पेड़-पौधे के बीच में यह अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा। साथ में यह भी साझा किया कि सिंगापुर के ‘ट्री टॉप वॉक’ से प्रेरित होकर यह ‘एलिवेटेड नेचर ट्रेल’ मुंबई के मालाबार हिल में कमला नेहरू पार्क और फिरोजशाह मेहता गार्डन के बीच चार सालों के बाद डेवलप किया गया है। पैदल लोगों को मुंबई शहर के नीचे स्थित गिरगांव चौपाटी के प्राकृतिक एवं सुंदर दृश्यों के साथ एक ऊंचे स्थान पर घूमने का अवसर प्रदान होगा।

किसके द्वारा डेवलप किया गया यह वॉकवे
इस वॉकवे को बीएमसी के हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डेवलप किया गया है। 485 मीटर लंबा और 2.4 मीटर चौड़ा लकड़ी का यह रास्ता प्रकृति में एक शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। एक नागरिक अधिकारी ने कहा, “ट्रेल की एक खास विशेषता ‘सी व्यूइंग डेक’ है, जहां से मुंबई तटरेखा के लुभावने मनोरम दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 30, 2025 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें