---विज्ञापन---

देश

Adani Row: तेलंगाना CM के बेटे KTR ने पूछा- क्या भाजपा में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है?

Adani Row: तेलंगाना के IT मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। तेलंगाना के मंत्री ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या भाजपा में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Mar 10, 2023 13:15
kt rama rao, pm narendra modi, adani issue, double engine government, hyderabad, telangana, KTR, harishchandra, raja harishchandra

Adani Row: तेलंगाना के IT मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। तेलंगाना के मंत्री ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या भाजपा में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है?

पीएम मोदी पर हमला तेज करते हुए केटीआर ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस डबल इंजन की बात करते हैं, वह ‘अडाणी का आर्थिक इंजन है और मोदी का राजनीतिक इंजन है।’

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Jammu-Kashmir: डोडा स्टेडियम में फहराया 100 फुट ऊंचा तिरंगा, शहीद की पत्नी बोली- ‘सेना कभी सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलती’

KTR ने पूछा- PM अडाणी के खिलाफ आरोपों की बात क्यों नहीं करते?

केटी रामा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी पर उनके खिलाफ आरोपों की बात क्यों नहीं करते हैं? हम कह रहे हैं कि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के प्रॉक्सी हैं। क्या वह लाई डिटेक्टर टेस्ट लेंगे? क्या उनमें देश के सामने आने की हिम्मत है? क्या हर कोई बीजेपी में राजा हरिश्चंद्र के भाई हैं?

और पढ़िए – BJP On Opposition Allegation: ED-CBI के दुरुपयोग के आरोप पर BJP प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को देगी जवाब

केटी रामा राव ने कहा कि क्या सभी बीजेपी वाले साफ हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और डराना नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकता है, लेकिन तेलंगाना में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा आग से खेल रही है और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में पार्टी को इसका एहसास होगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि केटीआर की बहन के कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले भी बीआरएस नेता से पूछताछ कर चुकी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 09, 2023 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.