Adani Row: अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराने की मांग को लेकर विपक्ष अड़ गया है। आज कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद हाथ में तख्तियां लेकर संसद परिसर में महात्मा गांधी मूर्ति के पास जुटे।
विपक्षी सांसदों ने सरकार से मांग की कि अडाणी ग्रुप मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराई जाए।
Delhi | Opposition MPs gather in protest at the Gandhi statue on Parliament premises, demanding a Joint Parliamentary Committee (JPC) or Supreme Court-monitored probe into Adani Group issue. pic.twitter.com/WkY4gfZwer
— ANI (@ANI) February 6, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए – रिकी केज ने जीता तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड, कहा- ये पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं
बता दें कि अडाणी एंटरप्राइजेज के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर विपक्ष लगातार सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष ने मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग की है।
खड़गे बोले- पीएम मोदी इस मसले पर जवाब दें
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अपने नोटिस (संसद में) पर चर्चा की मांग करते हैं, हम विस्तृत चर्चा के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि इसे पहले लिया जाए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के लिए तैयार हैं और हम इसे उचित महत्व देते हैं। लेकिन पहली प्राथमिकता यह है कि पीएम मोदी इस मसले पर जवाब दें।
अडाणी मुद्दे को लेकर खड़गे ने कहा कि सरकार चाहती है कि यह मामला न उठाया जाए, चर्चा न की जाए। वे इसे किसी भी तरह से टालना चाहते हैं और इसे रिकॉर्ड में नहीं लाना चाहते।
#AdaniGroups | We demand discussion on our notices (in Parliament), we're ready for a detailed discussion. We want it to be taken up first. Ready to speak on President's Address & we give it its due importance. But first priority is that PM Modi give a reply on this issue: LoP RS pic.twitter.com/EFfr2rrrEH
— ANI (@ANI) February 6, 2023
वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच चाहते हैं और केंद्र सरकार भी अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। सरकार सब कुछ छिपाना चाहती है और अब उनका पर्दाफाश हो रहा है।
और पढ़िए – RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा-सभी एक हैं, कोई जाति, वर्ण नहीं
JMM सांसद बोलीं- हमें जवाब चाहिए
झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माजी ने कहा कि पीएम मोदी क्यों नहीं आना चाहते और इसका सामना करना चाहते हैं? हर चीज का धीरे-धीरे निजीकरण किया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि देश किस ओर जा रहा है। पूरा विपक्ष एकजुट है, हम विरोध कर रहे हैं। हमें जवाब चाहिए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें