पंजाब बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अप्रजातांत्रिक बताया है। उन्होंने कहा सबको अपनी बात रखने का है अधिकार है। सरकार किसानों से बात कर समस्या का समाधान निकाले। अगर कोई कानून हाथ में ले तो सरकार का कानून व्यवस्था बनाने का अधिकार है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज रविवार छुट्टी का दिन है। साल 2024 के आखिरी महीने के 7 दिन बीत चुके हैं और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का नाम नहीं है, लेकिन आज से मौसम करवट बदल सकता है। बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। उपद्रवियों ने अब इस्कॉन के 2 और मंदिरों में आग लगा दी, जिसमें जलकर देवी-देवताओं की मूर्तियां राख हो गईं। सीरिया में संकट गहराता जा रहा है। करीब 2000 सीरियाई सैनिक शरण लेने के लिए सीमा पार करके इराक में घुस गए हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
दिल्ली के गांधीनगर स्थित मार्केट की दुकान में आग लग गई। फिलहाल मौके पर 5 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
Delhi: Fire broke out in a shop near Gandhi Nagar police station in Shahdara district. Fire engines are reaching the spot to extinguish the flames pic.twitter.com/bjlHoncsZL
— IANS (@ians_india) December 8, 2024
किसान आंदोलन के चलते बंद नेशनल हाईवे को खोलने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कल होगी सुनवाई। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दे कि सड़क खोला जाए। याचिका में कहा गया है कि सड़क बंद होने से लोगों के आने जाने में हो रही दिक्कत से उनका मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया श्रीभूमि जिले के अली बहार नामक बांग्लादेशी नागरिक को इंटरनेशनल बाॅर्डर के पास से पकड़ा। हालांकि मामले में सतर्कता दिखाते हुए सरकार ने उसे तुरंत बांग्लादेश भेज दिया। बता दें कि असम की सीमा बांग्लादेश से 267 किलोमीटर का बाॅर्डर साझा करती है।
यूपी के लखनऊ स्थित दुबग्गा में अवैध गैस गोदाम ब्लास्ट हादसे में घायल लोगों हाल जानने सपा नेता रविवार को केजीएमयू पहुंचे। यहां डाॅक्टरों और घायलों से मिलकर सपा नेताओं ने जानकारी ली। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष संजीव नासियार को तत्काल उनके पद से हटाने का निर्देश दे दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके अलावा बार काउंसिल के सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वो CBI से संजीव नासियार की LLB ऑनर्स की डिग्री की प्रामाणिकता और साथ ही संबंधित अभिलेखों के संभावित जालसाजी की जांच कराए। एडवोकेट संजीव नासियार AAP पार्टी के लीगल सेल में हैं जिन्हें अब इस जांच का सामना करना पड़ेगा।
पाली में बस पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। हादसा पाली के देसूरी नाल के पास हुआ। सूचना पर चारभूजा से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देसूरी और राजसमंद के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं कुछ गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा आज दोनों फोरम ने मीटिंग करके फैसला किया है कि आज दिल्ली कूच को रवाना हुआ किसानों का दल वापस बुला रहे हैं। हमने आज 12 बजे से पौने चार बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से बढ़ने की कोशिश की। हमारी शक्ति इतनी नहीं है कि सरकार की लगाई शक्ति का मुकाबला कर सके।
इसका हल क्या है? सरकार मांगे मान नहीं रही ये सवाल मीडिया बार बार पूछ रहा है? मोदी सरकार के पास प्रोपेगंडा करने की क्षमता है। जैसे खनौरी, डबवाली, सिंघू और टिकरी पर फोर्स लगाकर ये कहती है कि हम हिंसा करेंगे ये प्रोपेगंडा करते हैं।
पंढेर ने कहा उन्हें लगता नहीं कि बातचीत करके मसले का हल निकाला जाए। बिट्टू जी तालिबान जैसे नए शब्द लाए। खालिस्तानी, पाकिस्तानी, चीनी जैसे शब्द तो हमने सुने थे। आज मीडिया को भी खालिस्तानी कह दिया गया।
दिल्ली कुच के लिए निकाला शंभू बॉर्डर का जत्था वापस लौटा। सरवन सिंह पंडित ने कहा खराब मौसम और किसानों के घायल होने की वजह से आज का कार्यक्रम स्थापित किया गया। आगे की रणनीति बैठक के बाद तय होगी।
दिल्ली के नरेला स्थित घर में तेज धमाके के बाद एक घर की छत ढह गई। जानकारी के अनुसार हादसा सिलेंडर फटने से हुआ। इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए।
सीरिया में विद्रोहियों के द्वारा बशर असद सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही अमेरिका चिंतित है। क्योंकि सीरिया में एक बार फिर आईएसआईएस का प्रभाव बढ़ रहा है। इस बीच हथियारबंद लोग प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली को एक होटल में ले जाते हुए नजर आए।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद की कहानी खत्म। वो देश छोड़ भाग चुके हैं। पुतिन के नेतृत्व वाला रूस उनका संरक्षक था, जिसकी अब असद को बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं। सीरिया में रूस की दिलचस्पी इसलिए ख़त्म हुई, क्योंकि युक्रेन से युद्ध में उसके अबतक 6 लाख सैनिक मर चुके है। युक्रेन के भी 4 लाख सैनिक मर चुके हैं। जल्द से जल्द इस युद्ध को ख़त्म करने की ज़रूरत है। चीन मदद कर सकता है।
मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 26 लाख रुपये की विदेशी करेंसी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। एयर इंडिया की फ्लाइट इंदौर से शारजाह जाने से पहले व्यक्ति को दबोचा गया। कस्टम की टीम ने उससे पूछताछ की। बैग की जांच में छिपे हुए विदेशी करेंसी में डॉलर और यूरो जब्त हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर कस्बे में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यहां 3-4 संदिग्ध लोगों के होने की सूचना है। हथियारबंद संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दयालाचक-बिलावर रोड के पास परंगोली इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। एसएसपी शोभित सक्सेना का कहना है कि कुछ लोगों ने संदिग्ध गतिविधि देखने की सूचना दी और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके की पूरी तलाशी ली है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने पुलिस बेस कैंप पर हमला किया है। पामेड़ थाना के तहत बने जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर माओवादी हमला हुआ है। 3 दिन में यह दूसरा नक्सली हमला है। इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। हमले के दौरान पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में 3 जवान घायल हुए हैं। बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि की।
बुलंदशहर में 2 साल की बच्ची के बलात्कारी से जहांगीरपुर पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगने से रेपिस्ट कल्लू पुत्र हरिचंद घायल हुआ है। आरोपी कल्लू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी से तमंचा, जिंदा कारतूस और सप्लेंडर बाइक बरामद हुई है। बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में चांचली पुल के पास मुठभेड़ हुई।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आपसी झगड़े में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। रहमबल इलाके में 2 गुटों में झगड़ा हुआ। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला किया तो हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान पहुंचे। वे यहां जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे। इस आश्रम में वे कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। यहां पार्टी के नेत्रत्व संगम नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर लगने जा रहा है।
किसानों ने ऐलान किया है कि वे अमृतसर में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मंत्री नितिन गडकरी की एंट्री का विरोध करेंगे। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का विरोध 300वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है। अब हम पंजाब में भाजपा नेताओं की एंट्री का विरोध करेंगे। सुना है कि नायब सैनी (हरियाणा के सीएम) और नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री) अमृतसर जा रहे हैं, लेकिन अब हम उन्हें अमृतसर नहीं आने देंगे।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस जाएंगे। उनका यह दौरा 3 दिन का रहेगा। वे रूस में बनी INS तुशील का जलावतरण करके उसे इंडियन नेवी का हिस्सा बनाएंगे। INS तुशील भारतीय नौसेना के स्टील्थ युद्धपोत है, जो 21वीं सदी की आधुनिक मिसाइलों से लेस है।
लखनऊ के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग और आलमबाग में बम होने की सूचना झूठी निकली। उत्तर प्रदेश की एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि एक कॉलर ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखा हुआ है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
बांग्लादेश में अब इस्कॉन के 2 और मंदिरों में आग लगाई गई है। जिसमें जलकर देवी-देवताओं की मूर्तियां राख हो गई हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार तड़के करीब 3 बजे उपद्रवियों ने ढाका जिले के धौर गांव में स्थित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर व श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी। यह दोनों मंदिर इस्कॉन के हरे कृष्ण नामहट्ट केंद्र के अंतर्गत आते हैं। राधारमण ने बताया कि आग लगाने में पेट्रोल या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह से जल गए हैं।