हिमाचल प्रदेश के ऊना के गगरेट में हिमाचल-पंजाब सीमा पर मंगूवाल में शनिवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ। टांडा मेडिकल कॉलेज से डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सड़क का हिस्सा टूटा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। चालक को रास्ते का सही जजमेंट नहीं हो पाया और एम्बुलेंस खाई में जा गिरी।
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: नमस्कार, आज 6 सितंबर दिन शनिवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो भूकंप ने अफगानिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पिछले 6 दिन से लगातार भूकंप आ रहा है और बीती रात फिर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई।
वहीं मुंबई में ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर एक महीने के लिए बैन लग गया है और आदेश 5 अक्टूबर तक लागू रहेगा। दूसरी ओर, बिहार में आज से पितृ पक्ष मेला शुरू हो रहा है, जो 21 सितंबर तक चलेगा। इधर, प्रधानमंत्री मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और नुकसान के साथ-साथ ताजा स्थिति का जायजा लेंगे।
इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
दिल्ली के पहाड़गंज में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र को अन्य नाबालिगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया है। घटना पहाड़गंज के एक स्कूल के बाहर हुई। घायल छात्र खुद चलकर पुलिस स्टेशन गया। उसकी छाती में चाकू लगा हुआ था तो तुरंत पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। छात्र ने बताया कि कुछ बच्चों ने उसे स्कूल के बाहर बुलाया था। फिर वहां कुछ झगड़ा हुआ। देखते ही देखते छात्र पर 3 नाबालिगों ने चाकू और कांच की बोतल से हमला कर दिया।
मुंबई से सटे मीरा भयंदर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। तेलंगाना की एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई है और 12 हजार करोड़ की ड्रग्स और ड्रग्स बनाने का मैटेरियल बरामद हुआ है। 32 हजार लीटर रॉ ड्रग्स बरामद हुई। 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। 25 लाख से शुरू हुई कार्रवाई 12 हजार करोड़ तक पहुंच गई है। शुरुआत में 200 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई थी, जो अब 32 हजार लीटर तक पहुंच गई है।
अफगानिस्तान की धरती एक सितंबर से लागतार भूकंप से कांप रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 6 दिन में 2 बार रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आ चुका है, जिससे जान और माल का काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा आए दिन कई-कई बार 4 से 5 की तीव्रता वाले भूकंप आ रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान में आ रहे भूकंप पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान के लिए कितने खतरनाक? क्या कहते हैं वैज्ञानिक