Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की दुर्गम और ऊंची पहाड़ियों में आग लग गई है। आग इतनी तेजी से फैली कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा जा सकता है। घने जंगलों में लगी इस आग ने बड़ी मात्रा में वन संपदा को अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग, दमकल कर्मी,पुलिस कर्मी आग बुझाने में लगे है
Breaking News: आज 17 दिसंबर है। पीएम मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। इथोपिया के बाद आज से पीएम मोदी दो दिन के लिए ओमान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि समेत कई मुद्दों पर बात होगी। अफगानिस्तान के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर नूर जलाल जलाली आज भारत दौरे पर रहेंगे। इधर, सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण मामले की याचिकाओं पर सुनवाई होगी। मप्र में आज एक दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन होगा।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ….
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री माणिक राव कोकाटे को बड़ा झटका लगा है. सीएम फडणवीस ने कोकाटे से खेल मंत्रालय छीन लिया है. कोकाटे अब बिना विभाग के मंत्री हैं. फडणवीस ने राज्यपाल को खत लिख कर कोकाटे का विभाग अजित पवार को देने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर दिया है.
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: गणपति ट्यूबवैल के प्रोपराइटर महेश कुमार मित्तल गिरफ्तार, महेश मित्तल का पुत्र हेमंत मित्तल भी गिरफ्तार, लाइजनिंग ऑफिसर उमेश शर्मा और तत्कालीन लेखाधिकारी गोपाल कुमावत गिरफ्तार, साथ ही श्याम ट्यबवैल के प्रोपराइटर पदम चंद जैन भी गिरफ्तार, एसीबी के एएसपी भूपेंद्र चौधरी ने किया गिरफ्तार, एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर की गई कार्रवाई
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: संसद के शीतकालीन सत्र में एयर पॉल्यूशन पर 18 दिसंबर को चर्चा के लिए सरकार तैयार हो गई है. प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा को लेकर लोकसभा में कल सरकार की ओर से पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव जवाब देंगे. नियम 193 के तहत जी राम जी बिल पारित होने के बाद प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार शॉर्ट टर्म डिस्कशन करेगी.
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रशांत को यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का चेयरमैन बनाया जा रहा है. इस आयोग के माध्यम से यूपी में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के टीचरों की भर्ती होनी है. इस वर्ष मई माह में प्रशांत कुमार रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने उनको महत्वपूर्ण ओहदा सौंपा है.
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और आखिरी पड़ाव में ओमान के मस्कर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. पीएम की यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है. पीएम ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ बातचीत करेंगे और ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi has landed in Muscat, Oman.In the third and final leg of his three-nation visit, Prime Minister Narendra Modi is visiting Oman on December 17-18. PM's visit marks 70 years of the establishment of diplomatic ties between India and Oman. PM will hold… pic.twitter.com/xA5MwkEYSr
— ANI (@ANI) December 17, 2025
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: गोवा के नाइटक्लब अग्निकांड केस में गिरफ्तार लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव को मापुसा ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा.
Goa's Birch by Romeo Lane fire incident | Mapusa Judicial Magistrate First Class (JMFC) court in Goa grants 5-day Police custody of Luthra brothers - Saurabh and Gaurav.
— ANI (@ANI) December 17, 2025
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन 'सस्टेनेबल हार्नेसिंग ऑफ एटॉमिक एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल' चर्चा के बाद पारित कर दिया गया था. सुबह सरकार ने इस बिल को पेश किया था.
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: महाराष्ट्र के मंत्री मानिकराव कोकाटे ने नासिक कोर्ट से धोखाधड़ी के एक मामले में मिली सज़ा के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. उनके वकील ने मामले की अर्जेंट सुनवाई की बात कही है. हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुक्रवार, 19 दिसंबर को तय की है.
Maharashtra Minister Manikrao Kokate has approached Bombay High Court against his conviction in a cheating case by Nashik Court. His lawyer mentioned the matter for urgent hearing High Court has posted the matter for hearing on Friday, 19th December.
— ANI (@ANI) December 17, 2025
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म एंड कल्चर की बैठक शुरू हो गई. JDU कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा कमिटी के चेयरमैन हैं. आज इंडिगो के COO इसिड्रो पोर्केरास इंडिगो मामले पर कमिटी के सामने पेश होने के लिए पहुंचे हैं.
इंडिगो क्राइसिस को लेकर आज इंडिगो अधिकारियों से सवाल-जवाब होंगे. डीजीसीए और पायलट संघ के अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में आज जहाजों के उड़ान संबंधी समस्याओं के मुद्दे को लेकर भी चर्चा होगी.
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर BJP MP संबित पात्रा ने कहा, विपक्ष के नेता पर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. विपक्ष के नेता को सच में ज़िम्मेदारी से पेश आना होता है, खासकर तब जब वह विदेशी धरती पर हों. यहां पार्लियामेंट चल रही है, हाउस में कई बिल पर चर्चा हो रही है और राहुल गांधी जर्मनी में इंडियन डायस्पोरा को एड्रेस करने गए हैं. आज हमने राहुल गांधी को म्यूनिख में BMW फैक्ट्री जाते हुए देखा और वहां उन्होंने उनकी मैन्युफैक्चरिंग की तारीफ की और कहा कि उन्हें दुख है कि इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग खराब है. राहुल गांधी का बार-बार विदेश जाना और विदेशी धरती से इंडिया की बेइज्जती करना दिखाता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की इंडिया के लिए क्या भावनाएं हैं. राहुल और जिम्मेदारी कभी साथ-साथ नहीं चल सकते. जब भी वह विदेश जाते हैं, तो पार्लियामेंट और इंडिया की बेइज्ज़ती करते हैं.
#watch | Delhi: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, BJP MP Sambit Patra says, "LoP has a huge responsibility. The LoP has to behave in a really responsible manner, especially when the LoP is on foreign soil. Parliament is in session here, several Bills are being discussed in the House… pic.twitter.com/pvs0gtgJvM
— ANI (@ANI) December 17, 2025
Aaj Ki Taaza khabar LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में आज ओमान पहुंचेंगे. शाम 6.20 बजे IST - मस्कट, ओमान में आगमन होगा. इसके बाद शाम 7.30 बजे IST - सुल्तान के भाई और ओमान के डिप्टी PM द्वारा भोज का आयोजन किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में बड़ा धमाका हुआ है। मुर्शिदाबाद बॉर्डर के पास बम धमाका हुआ है। हादसे में एक युवक घायल हो गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गुजरात के सूरत में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री कैमिकल की है। मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र के खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे के खिलाफ गैर जामनती वारंट जारी हुआ। फ्लैट घोटाले के मामले में वारंट जारी हुआ। इसके अलावा अदालत ने सजा को तुरंत अमल में लाने का निर्देश दिया है। कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जालसाजी और फर्जी दस्तावेज के जरिए नाशिक में मुख्यमंत्री कोटे से फ्लैट हासिल करने के मामले में जिला अदालत ने 2 साल की सजा को बरकरार रखा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करने का ऐलान किया गया है लेकिन उसके ठीक पहले उप कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने थमा दिया है लेकिन बावजूद उसके कांग्रेस बीजेपी मुख्यालय का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी फोर्स भी तैनात की गई है।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के सांसद सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई कुप्रबंधन को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिकअप में आग गए गई। इसमें 3 लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप एक दूसरे वाहन से टकरा गई।
लोकसभा में G राम जी बिल पर चर्चा आज होगी। दोपहर 2 बजे से लोकसभा में चर्चा होगी। आज ही देर रात तक बिल पास होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और इथियोपिया का राष्ट्रीय गान, दोनों में हमारी भूमि को माता के रूप में संबोधित किया गया है। ये हमें अपनी विरासत, संस्कृति और सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज आप सबके सामने खड़ा होना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। शेरों की भूमि इथियोपिया में होना अद्भुत है। मुझे यहां घर जैसा महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों की भूमि है।
#watch | PM Modi addresses the Joint Session of the Parliament of Ethiopia in Addis AbabaThe PM says, "It is a moment of great privilege to stand before you today. It is wonderful to be here in Ethiopia, the land of lions. I feel very much at home because my home state, Gujarat… pic.twitter.com/1LEkPAZle3
— ANI (@ANI) December 17, 2025
पीएसी स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे याद है कि 13 दिसंबर 2001 को जब आतंकवादियों ने देश की संसद पर हमला किया था, तब ड्यूटी पर तैनात पीएसी कर्मियों ने बहादुरी से जवाब देते हुए सभी 5 आतंकवादियों को मार गिराया था। जुलाई 2005 में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान, सीआरपीएफ, पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में सभी आतंकवादियों को मार गिराया। PAC के 78 साल का इतिहास अभूतपूर्व रहा है आंतरिक सुरक्षा से लेकर ATS और STF के कमांडो के रूप में PAC जवानो का काम सराहनीय है।
दिल्ली में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि यह देश महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलता है। आज उनका नाम (एमजीएनआरईजीए से) हटाया जा रहा है। यह देश कभी सावरकर का नहीं होगा। यह देश महात्मा गांधी का था और हमेशा उनका ही रहेगा।
प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार के लेबर डिपार्टमेंट के अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली में ग्रेप 4 लागू हैं। निर्माण काम में लगे मजदूरो को 10 हजार कम्पनसेशन, सभी वैरिफाइड मजूदरों के सीधे खाते में भेजेंगे। श्रमिकों को कोई आर्थिक नुकसान न हो ये दिल्ली सरकार सुनिश्चित करेगी। AQI की गाइडलाइन जारी है। सभी प्रतिष्ठानों में चाहे सरकारी या प्राइवेट सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही काम करना होगा बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 11 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
पंजाब में आज निकाय चुनाव के लिए चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं। अभी तक रोपड़ विधानसभा में समिति दबुर्जी ब्लॉक पर AAP भारी अंतर से जीती है। AAP उम्मीदवार 458 वोटों से जीता।
गुजरात के अमरेली में बड़ा हादसा हुआ है। बगसरा के हडाला से डेरी पिपरिया के पास एक फोर-व्हीलर कार का एक्सीडेंट हो गया। फोर-व्हीलर कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। फोर-व्हीलर कार के सड़क से नीचे उतर जाने के कारण भयानक हादसा हुआ। कार सड़क से नीचे उतरकर पेड़ और अन्य चीजों से टकराई।
यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में महिला के कान से कुंडल खींचकर भाग रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लोगों ने मारपीट के बाद उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी सिपाही ने पूछताछ में कुंडल खींचने की बात स्वीकार की है। वारदात के समय आरोपी नशे में था। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में भाजपा प्रत्याशी के ऑफिस के ऊपर कल रात करीब 12 बजे के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने प्रत्याशी को निशाना बनाते हुए लगातार 6 राउंड फायरिंग की। इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की पुए वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद है।
उत्तराखंड में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर मनसा देवी फाटक के पास बड़ी घटना हुई है। तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AIIMS क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 है, जिसे 'अत्यंत खराब' श्रेणी में रखा गया है।
पीएम मोदी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। इथोपिया के बाद आज से पीएम मोदी दो दिन के लिए ओमान दौरे पर रहेंगे। इस दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि समेत कई मुद्दों पर बात होगी।










