अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ़ कैबिनेट ने सोनल वी मिश्रा आईपीएस, आईजी, सीआरपीएफ के कार्यकाल को आईपीएस टेन्योर नीति में छूट देते हुए 20.12.2025 के बाद एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि सोनल मिश्रा कर्नाटक (करूर) भगदड़ मामले की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पर्यवेक्षी समिति की सदस्य भी हैं।
Breaking News: आज नए साल 2026 का पहला दिन यानी 1 जनवरी है। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे। हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना। मुंबई में देर रात हादसा हो गया। वाडी बंदर इलाके में एक कपास गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आज हरियाणा कैबिनेट की बैठक होनी है। इसमें कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
बीती रात राजधानी दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कुल 868 चालान किये गए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर के जगह पर बैरिकेड लगाए थे।
New York City के नए Mayor के तौर पर Zohran Mamdani नये साल के पहले दिन शपथ ग्रहण करेंगे। Mamdani कुरान पर शपथ लेंगे और ऐसा करने वाले New York City के पहले Mayor बनेंगे। हालांकि 33 वर्षीय Mamdani का कार्यकाल विवादों के बीच शुरू हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी पहली नियुक्ति में Ramzi Kassemi को शहर के मुख्य वकील (top attorny) नियुक्त किया है। Kassemi एक प्रमुख अधिवक्ता हैं लेकिन उन्होंने 9/11 के अल-कायदा आतंकवादियों के लिए कानूनी सहायता प्रदान की थी।
Wishing everyone a wonderful 2026!May the year ahead bring good health and prosperity, with success in your efforts and fulfilment in all that you do. Praying for peace and happiness in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2026
मुंबई में देर रात हादसा हो गया। वाडी बंदर इलाके में एक कपास गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
#watch | Mumbai: A fire broke out in a cotton warehouse located in the Wadi Bandar area. Fire department vehicles arrived at the scene and brought the fire under control. pic.twitter.com/YKN3hiDv6o
— ANI (@ANI) January 1, 2026










