ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सीएम मोहन चरण माझी से मुलाकात पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी का बयान सामने आया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमने एक प्रस्ताव दिया था कि बलियांता ब्लॉक से अस्तरंग तक जाने वाली 78 किलोमीटर लंबी प्राचीन प्राची नदी का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। इसको लेकर पूर्व सरकार ने 2020 में 300 करोड़ रुपये का एक डीपीआर तैयार किया था। अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वह डीपीआर सीएम को सौंपी गई है, इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद खुर्दा और कटक के लगभग 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। सीएम ने कहा कि वे इस दिशा में कार्रवाई करेंगे।
#watch | Bhubaneswar: On her meeting with Odisha CM Mohan Charan Majhi, BJP MP Aparajita Sarangi says, "... We gave a proposal that the ancient Prachi river, which is a 78 kilometre long, going from Balianta Block to Astarang should be renovated... A DPR was prepared by the then… pic.twitter.com/whX5BHQWBO
— ANI (@ANI) March 3, 2025










