ज्ञानवापी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा है। शीर्ष अदालत ने मस्जिद कमेटी से दो हफ्ते में जवाब मांगा है। हिंदू पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजा गया है। कोर्ट ने सीलंबद क्षेत्र वजूखाना का सर्वे कराने की मांग पर मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा है। मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आइसलैंड में 3 साल में 10वीं ज्वालामुखी फूटा है, जिससे सड़कों पर धधकते लावे की नदी बह रही है। 2200 करोड़ की रिश्वत ऑफर करने के मामले में गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिका में अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। रूस ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस HS बेदी का निधन हो गया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
औरैया में आज तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। पेड़ से टकराने के बाद कार खाई में गिर गई। कार में कुल 5 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, 2 घायलों को। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले थे और रसूलाबाद से ग्वालियर जा रहे थे। सहायल थाना क्षेत्र का मामला है।
दिल्ली शराब घोटाले मामले में आरोपी और दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और ED को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा। सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट से दी गई जमानत की शर्तो में बदलाव की मांग की है। मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से दी गई जमानत की शर्तों के मुताबिक सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को ईडी और सीबीआई के दफ्तर जाकर हजारी लगानी होती है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को राजस्थान हाइकोर्ट से राहत मिली है। उनके खिलाफ SC-ST एक्ट में दर्ज FIR को हाईकोर्ट ने रद्द किया है। शिल्पा शेट्टी की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पाटिल ने पक्ष रखा। हाईकोर्ट ने FIR रद्द करते हुए कहा कि बिना सैंक्शन और इंक्वायरी के SC-ST एक्ट में FIR दर्ज नहीं की जा सकती है। चूरू कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था।
आगरा में चल रहे केस में अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत को नोटिस जारी हुआ है। 28 नवंबर को कंगना को आगरा कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है। किसानों के अपमान को लेकर केस चल रहा है। आगरा कोर्ट से भेजा गया नोटिस पते पर रिसीव हो गया है। अधिवक्ता रामशंकर शर्मा ने आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया था।
आइसलैंड का ज्वालामुखी एक बार फिर फट गया है। 3 साल में 10वीं बार ज्वालामुखी फटा और भीषण आग के साथ धधकता लावा निकलकर सड़कों पर बहने लगा। देश में हालात इस समय नाजुक बने हुए हैं।
LIVE: Iceland volcano erupts for the tenth time in three years https://t.co/eL9ShPWB6V
— Reuters Science News (@ReutersScience) November 21, 2024
कोल्हापुर में एक छात्र पर स्कूल का गेट गिर गया और उसकी मौत हो गई। कोल्हापुर के करवीर तालुका के केरले गांव की घटना है। कुमार हाई स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र स्वरूप माने की मौत हुई है। लोहे का गेट जंग लगने से खराब हो गया था और इसकी शिकायत भी दी गई थी, लेकिन भारी भरकम गेट मासूम पर गिर गया। गेट बच्चे के सिर में लगा। मृत बच्चे को सीपीआर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इलाज से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। दोपहर के भोजन के लिए जाते समय हादसा हुआ।
दिल्ली में आज मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई होगी। सिंजौली मस्जिद पर शिमला कोर्ट में सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली प्रदूषण पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
दुनिया पर एक बार फिर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा कीव को उन्नत पश्चिमी हथियारों के साथ रूसी क्षेत्र पर हमला करने की अनुमति दी गई है। इसके जवाब में रूस ने गुरुवार को यूक्रेनी शहर डीनिप्रो पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे 33 महीने पुराने युद्ध के बढ़ने के आसार बन गए हैं।