देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को रिहा किए जाने के लिए सोमवार को उनके समर्थकों ने रैली निकाली। बड़ी संख्या में मीणा समर्थक कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट ऑफिस के अधिकारियों को सौंपा। बता दें नरेश मीणा को एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो दिल्ली में ग्रैप-4 लागू हो चुका है। दिल्ली में वायु प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए जरूरी समाधान करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। रियो डी जेनेरियो में वैदिक मंत्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया।
इससे पहले उन्होंने नाइजीरिया में भारतवंशियों को महाकुंभ 2025 में आने का न्योता दिया। मणिपुर की सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) वापस लेने को कहा है। इसके लिए आज गृहमंत्री अमित शाह ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
बिहार के हर जिले में आर्मी भर्ती परीक्षा होगी। जल्द ही इसकी तारीखों को लेकर जिलेवार शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दें हाल ही में दानापुर में आर्मी भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ ने हंगामा कर दिया था। यहां अधिक भीड़ होने के चलते भर्ती करने आए लोगों की दौड़ रोकनी पड़ी थी। अब इसे परीक्षा को रिशेड्यूल कर हर जिले में किया जाएगा।
दिल्ली के गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप फायरिंग घटना के मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें इस घटना में 16 से 18 राउंड गोलियां चलाई गई थीं और पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी के केबिन पर हमला किया गया था। घटना में पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंकित @ टेडी, रोहतक, हरियाणा का निवासी, रुकमेश, मेरठ, उत्तर प्रदेश का निवासी और विनोद कसाना, नोएडा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की मौत हो गई है। शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर में लाया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार शावक की मौत के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर की अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180 बीएन के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इंकार किया है। याचिका में कहा गया था कि नेताजी की मृत्यु अभी भी एक रहस्य है। उनकी मृत्यु 1945 की विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि हम हर चीज के विशेषज्ञ नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट हर चीज़ की दवा नहीं है।
गुजरात के जामनगर में आज एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आने से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गइ्र। जामनगर जिले के लालपुर तहसील के गोवन गांव की एक बाड़ी में हेलीकॉप्टर का इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने के बाद ही हेलीकॉप्टर ने वहां से उड़ान भरी। वहीं लैंड हुए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पूरा गांव बाड़ी में उमड़ा।
केरल के त्रिशूर जिले में एक कार ड्राइवर को सड़क पर अमानवीय व्यवहार दिखाने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। एंबुलेंस को रास्ता न देने और उसे परेशान करने के मामले में कार मालिक पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह घटना 7 नवंबर को त्रिशूर जिले के चलाकुडी में घटित हुई थी, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने बीते दिन पद और पार्टी दोनों छोड़ दी थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं आज उनके भाजपा जॉइन करने की बात सामने आई है। आज दोपहर साढ़े 12 बजे वे दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात इतने खराब हो गए हैं कि सांस लेना दूभर हो रहा है। इसलिए अब दिल्ली भाजपा ने मास्क बांटने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रवीण खंडेलवाल ने आज सुबह मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क बांटे। वहीं स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए हैं।
दिल्ली में साँस लेने मुश्किल हो चुका है। दिल्ली पूरी तरह गैस चेंबर बन चुकी है। - दिल्ली में जगह जगह कूड़े को जलाया जा रहा है।- ना पराली जलनी बंद हुई है, आँकड़े छिपाए जा रहे हैं- करोड़ों की लागत से CP में लगे स्मॉग टावर पर ताला लगा हुआ है - टूटी फूटी सड़कों से धूल उड़ रही…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 18, 2024
गुजरात के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण एक छात्र की मौत हो गई है। 18 साल के MBBS के छात्र अनिल को रैगिंग के दौरान 3 घंटे तक खड़े रहने की सजा दी गई थी, इसी वजह से उसकी मौत हो गई।
यह घटना शनिवार रात पाटन के धारपुर में GMERS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के हॉस्टल में हुई।मृतक छात्र अनिल को उसके सीनियर छात्रों ने रैगिंग के दौरान उसका परिचय लेने के बाद काफी देर तक खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया, जिसकी वजह से वह बेहोश होकर गिर गया। मृतक छात्र कॉलेज में MBBS के पहले साल की पढ़ाई कर रहा था।
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर दिल्ली सरकार ने अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में होगी। सचिवालय में होने वाली यह बैठक करीब 12 बजे बुलाई गई है। इसमें प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति और गैप-4 को सख्ती से लागू करने पर बैठक में चर्चा होगी।
दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा की हवा भी खराब हो गई है। इसलिए प्रदूषण और धुंध के चलते रोहतक जिले में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रोहतक के जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने आगामी आदेशों तक जिले के प्राइमरी स्कूलों के बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।