विदेश सचिव विक्रम मिस्री को दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है। 30 नवंबर, 2024 को उन्हें रिटायर होना था। केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार विक्रम मिस्री 14 जुलाई, 2026 तक या अगले आदेश तक अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। अगर आज की प्रमुख खबर की बात करें तो कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि यह नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। UP-झारखंड में चलता होगा। जस्टिस संजीव खन्ना आज देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। आज विस्तारा एयरलाइंस इतिहास बन जाएगी। आज से यह एयरलाइन एयर इंडिया ग्रुप में मर्ज हो जाएगी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने 30 दिन की पैरोल दी है। इस दौरान वह जोधपुर के भगत की कोठी स्थित निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में अपना इलाज करवाएंगे। बता दें उन्हें 11 साल में उन्हें दूसरी बार पैरोल मिली है।
DUSU Elections Results: दिल्ली हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को डूसू चुनाव के रिजल्ट घोषित करने को लेकर हरी झंडी दे दी है। सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने 26 नवंबर से पहले छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी करने का निर्देश दिया है। बता दें डूसू चुनाव की मतगणना पर रोक लगी हुई थी।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के सभी 5 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच मुंबई लेकर आई है। हवाई जहाज से सभी आरोपियों को लाया गया। लगभग 2 बजे क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंची। मुख्य शूटर शिवकुमार सहित उसको छिपने में मदद करने वाले 4 अन्य आरोपियों को बहराइच से UP STF और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से एक ऑपरेशन में उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल भागने की फिराक में था।
कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के 44 वर्षीय प्रोफेसर उत्तराखंड के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं। उनके हाथ पर कट के निशान थे और गला कटा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि मैनाक पाल नामक व्यक्ति ने आत्महत्या की होगी। पाल अपनी पत्नी, बेटी और माता-पिता के साथ उत्तराखंड की एक छोटी यात्रा पर दो दोस्तों के साथ गए थे, लेकिन उन्होंने परिवार को आगे जाने दिया और खुद बहाना बनाकर कोलकाता लौटने लगे। रास्ते में एक होटल में ठहरे, जिसमें उनकी लाश मिली।
आम आदमी पार्टी को आज दिल्ली में बड़ा झटका लगा है। नरेला से पूर्व निगम पार्षद राम नारायण भारद्वाज ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
दिल्ली में महिंद्रा पार्क थाना इलाके में सुबह करीब 5 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। 5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और चाकू मार कर करीब 2 लाख रुपये लूट लिए। वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। वायरल सीसीटीवी वीडियो में बदमाश हाथ में डंडा लेकर मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
श्रीनगर जिले के शिवपोरा इलाके में एक कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उसकी पहचान कांस्टेबल निर्मल पाल सिंह के रूप में हुई है, जिसने 61 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप के अंदर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी।
भारत के 51वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना बन गए हैं। उन्हें सीजेआई पद की शपथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में दिलाई। इनका कार्यकाल मात्र 6 महीने का होगा। 13 मई 2025 को संजीव रिटायर हो जाएंगे।
बिहार और यूपी बॉर्डर पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश हुई है। कोलकाता-गाजीपुर सीटी शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश हुई। छपरा और बलिया के बीच में ट्रेन की पटरी को काटकर अलग कर दिया गया, जिसे ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते देख लिया और उसकी सूझबूझ से हादसा टल गया है, लेकिन फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
मुंबई में रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ों से भरा बैग फेंकने वाले 3 आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है।
जांचकर्ताओं को पालघर और मीरा रोड के बीच कई रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद यह सफलता मिली। घटना 6 नवंबर की है, जब भयंदर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक आपातकालीन अलर्ट मिला। चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन चलाने वाले मोटरमैन ने पटरियों पर एक संदिग्ध बोरा देखा और ट्रेन को रोक दिया, जिससे ट्रेन हादसा होने से बच गया।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आग लगने की घटना में मां और बच्चों की मौत हो गई है। बदहत जशर द्रबशल्ला में खुर्शीद अहमद के आवास पर आग लगने की घटना हुई, जिसमें उनकी पत्नी और 2 बच्चों की जान चली गई। मरने वालों की पहचान नाजिया बेगम पत्नी खुर्शीद अहमद, अमाना बानो पुत्री खुर्शीद अहमद और रिज़ान पुत्र खुर्शीद अहमद के रूप में हुई।
कर्नाटक के मांड्या जिले में हाईवे पर बीती रात एक कार आग का गोला बन गर्ठ। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) कार्यालय के पास हादसा हुआ। हाईवे पर दौड़ रही कार से रविवार रात अचानक धुंआ निकलने लगा और फिर आग भड़क गई।
VIDEO | A car caught fire on a highway near Agricultural Produce Market Committee (APMC) office in Mandya district of Karnataka on Sunday night. Further details are awaited.(Source: Third Party)(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/JGnixk0q79
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2024
मणिपुर में हिंसा और जातीय संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 2 महीने से हथियारबंद बदमाश तबाही मचा रहे हैं। अब पूर्वी इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षा बलों पर बम और गोलियां बरसाई हैं। पूर्वी इंफाल जिले के लमलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पहाड़ियों से हथियारबंद लोगों ने बंदूक और बम से सिलसिलेवार हमले किए। उपद्रवियों ने ग्रामीणों और सुरक्षा बलों पर कई शक्तिशाली बम भी दागे। घटना के बाद कई गांवों में तनाव बना। पहाड़ी इलाकों से सनासाबी के निचले क्षेत्रों में गोलीबारी के कारण किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
अमेरिका में टस्केगी विश्वविद्यालय में भीषण गोलीबारी हुई है। अलबामा में रविवार सुबह हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई स्टूडेंट्स समेत 16 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।