कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 2 शूटर्स समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों मे करण पाठक और तरनदीप सिंह शामिल हैं, जबकि तीसरा आरोपी आकाशदीप, विदेशी हैंडलर का करीबी माना जा रहा है.
Today Breaking News in Hindi LIVE Updates: आज 13 जनवरी है और आज लोहड़ी का त्योहार है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो ईरान के हालातों पर अमेरिका कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और अब अमेरिका ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. वहीं आज भारत और अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अगले राउंड की वार्ता होगी. दूसरी ओर, देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ दर्ज मानहानि केस की सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में आज SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं और सोनम वांगचुक के लिए पत्नी गीताांजलि अंग्मो द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दूसरी ओर, राहुल गांधी का आज कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे, जहां वे CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे. राहुल नीलगिरी जिले के एक स्कूल के 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा वो कर्नाटक का भी दौरा करेंगे, जहां वे CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे.
सोनम वांगचुक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सोनम वांगचुक की पत्नी गीताांजलि अंग्मो ने याचिका दायर की हुई है. बीत दिन सोमवार को हुई सुनवाई में गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उनके पति को हिरासत में लेने के फैसले में अधिकारियों ने ठीक से सोच-विचार नहीं किया. इसलिए उन्हें रिहा किया जाए.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ईरान में अमेरिकी नागरिकों को तत्काल छोड़ने का अलर्ट जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि अमेरिकी नागरिकों को लगातार इंटरनेट कटौती की उम्मीद करनी चाहिए. वैकल्पिक संचार माध्यम अपनाने चाहिएं. यदि सुरक्षित हो तो उन्हें सड़क मार्ग से अर्मेनिया या तुर्किये की ओर रवाना हो जाएं. अमेरिका की वर्चुअल एंबेसी द्वारा जारी एडवाइजरी अमेरिकी पासपोर्टधारक ईरानियों के लिए है, जिन्हें अमेरिका ने यह भी कहा है कि ईरान मौजूदा हालातों में उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले पाएगा.










