Aaj ka Musam 12 June: देश में इन दिनों लू और गर्मी के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। गर्म हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। तो वहीं कई राज्यों में प्री मानसून बारिश और मानसून के कारण लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में 6 दिनों का हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव अलर्ट का कल पहला दिन था। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में कल का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। रिज में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। लोधी रोड में 44 डिग्री, आयानगर में 44.8, सफदरजंग में 43.8 और पालम में 44.1 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
Maximum Temperatures (> 42°C) recorded over the Country dated 11-06-2024 pic.twitter.com/Csmve9STSw
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2024
मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी को लेकर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरे उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। हरियाणा के अंबाला, रोहतक, हिसार समेत अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। यूपी में राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, हरदोई सुल्तानपुर, बस्ती समेत अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के आसपास रहा। वहीं राजस्थान के भी अधिकांश शहरों में पारा 42 से 45 डिग्री के बीच रहा। वहीं उत्तर पूर्वी राज्य बिहार में पारे में उछाल देखने को मिला। यहां भी अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के आसपास बना रहा। वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, गांगेय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, pic.twitter.com/gBm1Stg6dQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2024
मौसम विभाग ने 13 जून तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर लू चलने तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी एमपी और ओडिशा के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-बिहार में 4 दिन चलेंगी गर्म हवाएं, यूपी में 46 डिग्री पहुंचा तापमान, कैसा रहेगा देश का मौसम?