---विज्ञापन---

घर से निकलने वाले हो जाएं सावधान! ‘लू’ को लेकर IMD का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Delhi-NCR Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिनों तक लू को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूरे उत्तरी भारत में अगले 2 दिनों तक भयंकर लू चलने की संभावना जताई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 12, 2024 07:07
Share :
Aaj ka Musam 12 June Delhi NCR Weather Update
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का अलर्ट

Aaj ka Musam 12 June: देश में इन दिनों लू और गर्मी के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। गर्म हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। तो वहीं कई राज्यों में प्री मानसून बारिश और मानसून के कारण लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में 6 दिनों का हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव अलर्ट का कल पहला दिन था। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में कल का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। रिज में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। लोधी रोड में 44 डिग्री, आयानगर में 44.8, सफदरजंग में 43.8 और पालम में 44.1 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी को लेकर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरे उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। हरियाणा के अंबाला, रोहतक, हिसार समेत अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा। यूपी में राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, हरदोई सुल्तानपुर, बस्ती समेत अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के आसपास रहा। वहीं राजस्थान के भी अधिकांश शहरों में पारा 42 से 45 डिग्री के बीच रहा। वहीं उत्तर पूर्वी राज्य बिहार में पारे में उछाल देखने को मिला। यहां भी अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री के आसपास बना रहा। वहीं एमपी और छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग ने 13 जून तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर लू चलने तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, पूर्वी एमपी और ओडिशा के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update : दिल्ली NCR में वीकेंड पर मौसम रहेगा सुहाना, फिर सताएगी गर्मी, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम?

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-बिहार में 4 दिन चलेंगी गर्म हवाएं, यूपी में 46 डिग्री पहुंचा तापमान, कैसा रहेगा देश का मौसम?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 12, 2024 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें