IMD Weather Forecast Today: मानसून की बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में अभी भी निम्न दबाव वाल क्षेत्र बन रहा है। इससे देशभर के मौसम पर असर पड़ेगा। दिल्ली-NCR में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में भी कई दिन से बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण जहां उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन होने से बद्रीनाथ हाईवे ब्लॉक हो गया।
वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं। राजस्थान में स्कूल बंद हैं। उत्तर प्रदेश में 35 से ज्यादा लोग पिछले 48 घंटों में काल का ग्रास बन चुके हैं। देशभर की नदियां उफान, नाले, डैम उफान पर बह रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की हुई है। साथ ही आज और कल के लिए भी 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश होने का अलर्ट दिया है। 2 राज्यों में रेड अलर्ट और 6 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है?
Daily Weather Briefing English (13.09.2024)
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/1EY3zUrizt
Facebook : https://t.co/tFS33U42Hv#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/RWMrmPVE2U— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 13, 2024
दिल्ली में आज रात से करवट बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगर मानसून की स्थिति देखें तो आज रात को दिल्ली का मौसम करवट बदल सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहाना बना रहेगा। सुबह शाम ठंडक का अहसास तो होने लगा है। बीते दिन हुई बारिश से राजधानी का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आज और कल इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आज और कल 15 से ज्यादों में बारिश होने के आसार हैं। आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, मिजोरम में भारी बारिश होने का ऑरेज अलर्ट रहेगा। अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, सिक्किम में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा।
Animation picture of Doppler Radar at New Delhi from 1330-1630 IST 13.09.2024 showing convective clouds responsible for moderate to intense rainfall in most parts of Delhi-NCR@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @dtptraffic @NHAI_Official pic.twitter.com/IPleI8yqxD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 13, 2024