---विज्ञापन---

देश
live

LIVE Weather News: दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश का कहर, गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत

LIVE Aaj Ka Mausam: केरल में बीते दिन मानसून पहुंच गया। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। दिल्ली-NCR में बीती रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 25, 2025 11:44
aaj ka mausam

Aaj Ka Mausam LIVE: देशभर में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। तेज हवाओं और बारिश के बाद से ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में बीते कई दिनों से चिलचिलाती धूप के कारण उमस भरी गर्मी हो रही थी, लेकिन बारिश के बाद अब मौसम में काफी ठंडक है। मौसम विभाग ने ने पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र, गोवा में 25 से 30 मई तक और गुजरात में 24 से 27 मई तक बिजली चमकेगी और बारिश होगी। इस दौरान, 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।आज किस राज्य में कैसा मौसम रहेगा, जानने के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में तूफान-बारिश के बाद कैसे हैं हालात? ताजा तस्वीरों में देखें

---विज्ञापन---

12:45 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: मुंबई में भारी बारिश की संभावना

मुंबई के कुछ इलाकों में मौसम खराब हो रहा है। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की-मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। दक्षिण मुंबई में भारी बारिश की संभावना है।

11:54 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: ओडिशा में बारिश

देशभर में मौसम बदल रहा है। कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में ओडिशा में भी बारिश दर्ज की गई है।

#watch | पुरी, ओडिशा: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/iMGHh6xSKz— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
11:49 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: यूपी में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज 25 मई और कल 26 मई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

11:42 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: सब-इंस्पेक्टर की मौत

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 'गाजियाबाद में कल आंधी के दौरान एसीपी ऑफिस की छत गिरने से पुलिस सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।'

10:07 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान बादलों के गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के भी संभावना जताई गई है।

10:01 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: हिमाचल में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को तेज बारिश हुई। इस दौरान, शिमला के रामपुर में बादल फटने की खबर भी सामने आई है। इससे काफी नुकसान भी हुआ है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 और 28 मई को सभी 12 जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने के साथ आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 और 26 मई को सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में मौसम बिगड़ेगा।

09:43 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: गाजियाबाद में आंधी-तूफान का कहर

गाजियाबाद में तेज आंधी-तूफान और बारिश से बड़ा हादसा हुआ। इस दौरान, एसीपी अंकुर विहार के ऑफिस की छत गिर गई। ऑफिस में मौजूद सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई। उनकी उम्र 58 साल बताई जा रही है।

09:18 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: दिल्ली में कितना लुढ़ता तापमान?

25 मई 2025 को रात 01:15 बजे से 02:30 बजे के बीच दिल्ली में रात को आए तूफान के कारण तापमान में गिरावट आई।

सफदरजंग (एयरपोर्ट)- 31.0°C से 21.0°C तक

पालम (एयरपोर्ट)- 29.0°C से 22.0°C तक

पूसा- 31.8°C से 20.5°C तक

प्रगति मैदान- 31.4°C से 21.3°C तक

लोधी रोड- 31.0°C से 22.3°C तक

09:07 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: भोपाल में नौतापा

भोपाल में आज से नौतापा शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक चलेगा। नौतापा के शुरुआती 3-4 दिन प्री मानसून एक्टिविटी देखने मिलेंगी, इसके बाद तापमान में इजाफा होगा। इस दौरान, तापमान 42 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है। 11 से 16 जून तक मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक होगी।

08:25 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: मुंबई में येलो अलर्ट जारी

मुंबई में सुबह से ही जोरदार बारिश के आसार हैं। आज मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। बांद्रा, सांताक्रुज, जोगेश्वरी, गोरेगांव, बोरीवली और दहिसर में बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। फिलहाल कहीं जलजमाव नहीं है और लोकल ट्रेन और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क यातायात पर अभी खासा असर पड़ता नहीं नजर आ रहा।

08:24 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो ने दिल्ली में बदले मौसम के बाद एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने लिखा कि यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार विमानों की स्थिति देख लें।

08:19 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान की चेतावनी जारी की है। राज्य में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है।

07:45 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: 25 फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कल रात आए तूफान की वजह से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसमें से 25 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है।

07:27 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: कनॉट प्लेस की ताजा तस्वीरें

कनॉट प्लेस में तेज हवाओं के साथ बारिश का वीडियो सामने आया है।

07:25 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: धौला कुआं में सड़कें जलमग्न

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। धौला कुआं में भी सड़कों पर पानी भरा हुआ है।

07:23 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: द्वारका में हर तरफ पानी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद बहुत सी जगहों पर पानी भर गया है। द्वारका से एक वीडियो सामने आया है, जहां पर लोग पानी के बीच से गुजरते दिख रहे हैं।

07:22 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: दिल्ली के कई वीडियो सामने आ रहे हैं

07:21 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हुआ। जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।

07:20 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: कई इलाकों में जलभराव

दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ।

06:46 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: दिल्ली में जमा हुआ पानी

भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर जलभराव देखने को मिल रहा है। इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास से ली गई है।

06:42 (IST) 25 May 2025
LIVE Weather Update: कहां पहुंचेगा मानसून

साउथ वेस्ट मानसून 24 मई को केरल पहुंचा। अब मानसून मध्य अरब सागर, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान आगे बढ़ेगा। पश्चिमी तट केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गोवा पर अगले 6 दिनों के दौरान भारी की चेतावनी जारी की गई है।

First published on: May 25, 2025 06:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें