Jeevan Pramaan App: कुछ समय पहले तक कोई भी काम कराने के लिए उससे जुड़े ऑफिस जाना पड़ता था. धीरे-धीरे सरकार ने काम को कम करने के लिए डिजिटल तौर पर काफी तरक्की की. जिस काम में पहले कई दिन का समय लगता था, वह अब कुछ मिनटों में हो जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब पेंशन प्रक्रिया भी अब और आसान कर दी गई. पहले जिस प्रमाण पत्र के लिए लोगों को ऑफिस तक जाना पड़ता था, अब वह घर बैठे ही बनवा सकते हैं. इसके लिए दो चरणों को पूरा करना होगा. जीवन प्रमाण ऐप के जरिए घर बैठे प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
घर बैठे कैसे जमा करें प्रमाण पत्र
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब पेंशन प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है. अब से पेंशनधारक अपने घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल AadhaarFaceRD ऐप की जानकारी होनी चाहिए. इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन करने के बाद JeevanPramaan ऐप पर जाएं, यहां से कोई भी जीवन प्रमाण पत्र जेनरेट कर सकता है. यह पेंशन प्रक्रिया पूरी तरह से आसान और सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये! इस सरकारी स्कीम के बारे में पता है?
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब पेंशन प्रक्रिया हुई और भी आसान!
अब पेंशनधारक अपने घर बैठे ही अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
सिर्फ #AadhaarFaceRD ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन करें और #JeevanPramaan ऐप के ज़रिए प्रमाण पत्र जनरेट करें। अब आपकी पेंशन प्रक्रिया — पूरी तरह डिजिटल,…---विज्ञापन---— Aadhaar (@UIDAI) November 9, 2025
कैसे बनाएं प्रमाण पत्र?
जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से AadhaarFaceRD डाउनलोड करें और उसके बाद JeevanPramaan ऐप डाउनलोड करें. FaceRD आपके फोन में ऐप मैनेजर में दिख जाएगा. दोनों ऐप डाउनलोड होने के बाद जीवन प्रमाण ऐप खोलना है. स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी को भरें, इसमें आधार चेकबॉक्स पर क्लिक करें. दूसरे आधार और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद ईमेल एड्रेस डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
फेस ऑथेंटिकेशन के बन जाएगा सर्टिफिकेट
इसके बाद मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर एक OTP आएगा, उसको भर दें. इसके बाद ही ऐप फेस स्कैन के लिए अनुमति मांगेगा. सहमति देने के बाद चेकबॉक्स पर प्रक्रिया जारी रखने के लिए सबमिट का बटन दबा दें. फेस ऑथेंटिकेशन होने के बाद स्क्रीन पर फिर से कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, उनको भरने के बाद सबमिट कर दें. इसके बाद आपका जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission के तहत कब से मिलेगा बढ़ा वेतन और कितनों को मिलेगा फायदा?










