Drunk Woman Ruckus: केरल के कोच्चि में एक युवती और उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ड्यूटी करने से रोकने और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोझिकोड की रहने वाली 23 वर्षीय रेसलिन ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और अपने मोबाइल फोन से उसका शीशा तोड़ दिया। यह घटना बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे पलारीवट्टम (Palarivattom) के पास हुई।
पुलिस के साथ की बहस
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पल्लरिवट्टम सम्सकार जंक्शन (Palarivattom Samskara Junction) के पास एक युवती और उसका बॉयफ्रेंड राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दोनों नशे की हालत में थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की लेकिन, दोनों ने उनसे बहस करना शुरू कर दिया। इसके बाद रेसलिन की दोस्त प्रवीण को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रवीण पलारीवट्टम का निवासी है। हालांकि, महिला अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण रेसलिन को उस समय हिरासत में नहीं लिया जा सका।